Agra News : सांसद राजकुमार चाहर के प्रयासों से बटेश्वर रेलवे होल्ट को स्टेशन बनने की मिली मंजूरी

आगरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में लंबे समय से मौजूद रेलवे होल्ट अब पूर्ण रेलवे स्टेशन में बदल जाएगा। सांसद राजकुमार चाहर के प्रयास सफल होने के बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दे दी है।

Bateshwar railway halt upgraded to full station with MP Rajkumar Chahar and Rail Minister Ashwini Vaishnaw approval

फतेहपुर सीकरी के सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने संसद के मानसून सत्र के दौरान बटेश्वर रेलवे होल्ट को भव्य और आधुनिक रेलवे स्टेशन में बदलने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि बटेश्वर धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल है, जहां ब्रह्मलाल जी महाराज का मंदिर, 108 मंदिरों की श्रृंखला, यमुना नदी और अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक निवास स्थित हैं।

सांसद चाहर ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि स्टेशन में अत्याधुनिक सुविधाएं हों और प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, ताकि देश-भर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिल सके।

30 जुलाई 2025 को सांसद चाहर ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र सौंपकर इस विषय में कार्रवाई की मांग की थी। रेल मंत्री ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि बटेश्वर रेलवे होल्ट के स्थान पर रेलवे स्टेशन निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है।

सांसद चाहर ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से आगरा जिले में बटेश्वर के पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी।भव्य स्टेशन बनने के बाद सभी जनसुविधाएं उपलब्ध होंगी। एक्सप्रेस ट्रेनें बटेश्वर में रुकेंगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और व्यापार-उद्योग के रास्ते खुलेंगे।

सांसद चाहर ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया और अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष में इसे उनके प्रति श्रद्धांजलि करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम बटेश्वर को धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाएगा और आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा सुनिश्चित करेगा।

#BateshwarStation, #RajkumarChahar, #IndianRailways, #AgraTourism, #AtalBihariVajpayee, #RailwayUpgrade, #ExpressTrainStop, #CulturalHeritage, #ReligiousTourism, #RailwayNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form