फतेहाबाद : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मल्लपा बंगारी ने बुधवार को रतन देवी स्कूल, फतेहाबाद में बने बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मतदाताओं के घर जाकर स्वयं सत्यापन भी किया गया।
निरीक्षण करते जिलाधिकारी आगरा
जिलाधिकारी ने रतन देवी स्कूल स्थित बूथ संख्या 309, 310 और 311 का निरीक्षण करते हुए मतदाता सूची प्रमाणिकता की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय फतेहाबाद पर एसजीडी सूची चस्पा न मिलने पर नाराजगी जताई गई।
लोगों से जानकारी लेते डीएम
साथ ही बीएलए की कम सक्रियता को लेकर बीएलओ और बीएलए की पुनः बैठक कराने के निर्देश दिए गए। राजनीतिक दलों के बीएलए को एक दिन पूर्व जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
कुछ अनुपस्थित मतदाताओं का सत्यापन न होने पर पहले अधिकारियों की टीम को भेजा गया और उसके बाद जिलाधिकारी ने स्वयं कस्बा फतेहाबाद के मिश्रान मोहल्ला जाकर मतदाताओं से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फतेहाबाद डीएस वर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान, नितिन गुप्ता पंक्षी सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
#AgraNews #Fatehabad #DMInspection #VoterListRevision #BoothInspection #AgraAdministration #ElectionUpdate #UPNews
.jpeg)
.jpeg)