फतेहाबाद न्यूज: फतेहाबाद में जिलाधिकारी ने बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया, अनुपस्थित मतदाताओं के घर जाकर सत्यापन

 फतेहाबाद : मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की वास्तविक स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी आगरा अरविन्द मल्लपा बंगारी ने बुधवार को रतन देवी स्कूल, फतेहाबाद में बने बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मतदाताओं के घर जाकर स्वयं सत्यापन भी किया गया।

District Magistrate Agra inspecting voter revision booths and verifying absent voters in Fatehabad
निरीक्षण करते जिलाधिकारी आगरा

जिलाधिकारी ने रतन देवी स्कूल स्थित बूथ संख्या 309, 310 और 311 का निरीक्षण करते हुए मतदाता सूची प्रमाणिकता की स्थिति जानी। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत कार्यालय फतेहाबाद पर एसजीडी सूची चस्पा न मिलने पर नाराजगी जताई गई।

DM Agra checking voter list booths in Fatehabad
लोगों से जानकारी लेते डीएम

साथ ही बीएलए की कम सक्रियता को लेकर बीएलओ और बीएलए की पुनः बैठक कराने के निर्देश दिए गए। राजनीतिक दलों के बीएलए को एक दिन पूर्व जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा गया।

District Magistrate reviewing voter verification work

कुछ अनुपस्थित मतदाताओं का सत्यापन न होने पर पहले अधिकारियों की टीम को भेजा गया और उसके बाद जिलाधिकारी ने स्वयं कस्बा फतेहाबाद के मिश्रान मोहल्ला जाकर मतदाताओं से जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फतेहाबाद डीएस वर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान, नितिन गुप्ता पंक्षी सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

#AgraNews #Fatehabad #DMInspection #VoterListRevision #BoothInspection #AgraAdministration #ElectionUpdate #UPNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form