फतेहाबाद। भाड़े पर ई-रिक्शा बुक करके चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर चोरी करने वाले गिरोह के एक शातिर आरोपी को पुलिस ने ई-रिक्शा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका साथी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में ई रिक्शा चोरी करने का आरोपी
प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने बताया कि 17 नवंबर 2025 को नीचाखेड़ा निवासी भगवान पुत्र पप्पू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि दो युवकों ने उसके ई-रिक्शा को फतेहाबाद से भाड़े पर लेकर ईधौन पहुँचाया और बकरी मालिक के आने का बहाना बनाकर चालक को पूड़ी में नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद दोनों युवक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। इसी तरह 29 अक्टूबर 2025 को चंदन सिंह पुत्र मोहरमन सिंह निवासी सबोरा पिनाहट ने भी ईधौन से पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान चंदन सिंह का ई-रिक्शा फिरोजाबाद क्षेत्र में लावारिस हालत में बरामद हुआ। वहीं भगवान का ई-रिक्शा देवेंद्र पुत्र केशव सिंह निवासी बरकतपुर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद के पास मिला। पूछताछ में देवेंद्र ने बताया कि यह ई-रिक्शा उसे 25 हजार रुपये में मोनू और रामभजन ने गिरवी रखा था।
इसके आधार पर पुलिस ने रामभजन पुत्र रामचंद्र निवासी सौफीपुर, थाना बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी रामभजन ने बताया कि वह अपने साथी मोनू उर्फ कृष्णा पुत्र श्यामबाबू निवासी गढ़ी तिवारी, बसई मोहम्मदपुर, फिरोजाबाद के साथ मिलकर ई-रिक्शा चोरी करता था। दोनों भाड़े का लालच देकर चालकों को सुनसान स्थान पर ले जाते और नशीला पदार्थ खिलाकर मौके का फायदा उठाकर ई-रिक्शा ले जाते थे।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि फरार मोनू की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, आकाश कुमार और सिपाही दिनेश शामिल रहे।
#FatehabadNews #ERickshawTheft #CrimeNewsUP #PoliceArrest #VehicleTheft #FugitiveSearch