फतेहाबाद न्यूज : समझौते का पालन न होने पर संविदा कर्मचारियों का आक्रोश, विद्युत सब स्टेशनों पर प्रतियां जलाकर जताया विरोध

फतेहाबाद। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने विद्युत विभाग से किए गए समझौते का पालन न होने पर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिले सहित प्रदेशभर के विद्युत सब स्टेशनों पर समझौते की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Contract employees protesting at Uttar Pradesh power substation
फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में ई रिक्शा चोरी करने का आरोपी

संघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री मोती सिंह ने बताया कि पहले विद्युत विभाग द्वारा देहात के सब स्टेशनों पर मानक अनुसार 20 संविदा कर्मचारी और शहर के प्रत्येक विद्युत सब स्टेशन पर 36 कर्मचारी तैनात किए गए थे। बाद में विभाग ने देहात के सब स्टेशनों पर कर्मचारियों की संख्या घटाकर 12 और शहरों में 18 कर दी, जिससे कर्मचारियों में असंतोष फैल गया।

मोती सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को समय से सम्मानजनक वेतन दिए जाने और हटाए गए कर्मचारियों को पुनः कार्य पर लिए जाने की मांग को लेकर 26 नवंबर 2025 को लखनऊ स्थित शक्ति भवन पर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद 29 नवंबर 2025 को विद्युत विभाग के अधिकारियों और संघ के बीच समझौता हुआ था।

संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि समझौता होने के बावजूद विद्युत विभाग उसकी शर्तों का पालन नहीं कर रहा है। इसी विरोध में शनिवार को उत्तर प्रदेश के सभी विद्युत सब स्टेशनों पर समझौते की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया गया।

निविदा संविदा कर्मचारी संघ के सभी सदस्य और पदाधिकारी ऊर्जा मंत्री से 12 जनवरी को मुलाकात करेंगे, ताकि लंबित मांगों का समाधान किया जा सके।

#FatehabadNews #ContractEmployeesProtest #UPPowerCorporation #AgreementNonCompliance #PowerSubstationProtest #EmployeeRights #WageDemand


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form