Agra News : आगरा: सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीता सबका दिल

आगरा। मंगलवार शाम सूरसदन में सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव की शानदार महफिल आयोजित की गई।

नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बाँध दिया।
Students receiving certificates and gifts from dignitaries at St. Mary School Annual Function
सूरसदन में सेंट मैरी स्कूल के वार्षिकोत्सव का दीप जलाकर शुभारंभ करके पूर्व डीजीसी क्राइम एडवोकेट बसंत गुप्ता, राजीव गुप्ता एवं अन्य

कार्यक्रम में गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। विशिष्ट अतिथियों में बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौर, पूर्व डीजीसी क्राइम एड. बसंत कुमार गुप्ता, और समाजसेवी राजीव गुप्ता शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को उपहार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

स्कूल संस्थापक जीनत सिद्दीकी, अजीज अहमद सिद्दीकी, प्रबंधक ताहिर सिद्दीकी, सीनियर विंग प्रिंसिपल राजश्री सत्संगी और जूनियर विंग प्रिंसिपल कुलसुम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन इस्लाम कादरी, शालू कुशवाह और एकता साहनी ने किया।

इस अवसर पर सपा नेता रिजवान रईसुउद्दीन प्रिंस, अनिल सिंह नोहवार, वसीम सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी और फरमान सिद्दीकी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा को पंख मिलते हैं और वे अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।

#StMarySchoolAgra #AnnualFunction2025 #StudentCulturalShow #Patriotism #IndianCulture #AgraEvents #StudentTalent

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form