Agra News : आगरा में उर्वरक वितरण केंद्रों का निरीक्षण, नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई

 आगरा। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गठित टीम ने जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थापित उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 उर्वरक नमूने लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा जा रहा है। साथ ही कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखी गई।

District officials inspecting urea fertilizer distribution centers in Agra

जिला प्रशासन ने किसानों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और चेतावनी दी कि उर्वरक वितरण में अनियमितता करने वाले विक्रय केंद्रों पर कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आने पर सिंघल खाद बीज भंडार, जगनेर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।

Suspended fertilizer dealer license at Singhal Khad Beej Bhandar

जनपद में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति भी जारी है। आज इंदौरमा कंपनी से 675 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ, जिसमें से 425 मै.टन निजी विक्रय केंद्रों पर और 250 मै.टन साधन सहकारी समितियों को भेजा गया। वर्तमान में जनपद में कोई कमी नहीं है। कुल 10,480 मै.टन यूरिया 76 साधन सहकारी समितियों और 603 निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे सिफारिश के अनुसार ही यूरिया उर्वरक का प्रयोग करें

Urea fertilizer supply at private and cooperative centers in Agra district

#AgraFertilizerInspection #UreaSupply #FertilizerDistribution #AgricultureAgra #FarmerSupport #AgraNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form