आगरा। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गठित टीम ने जनपद के विभिन्न तहसीलों में स्थापित उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 11 उर्वरक नमूने लिए गए, जिन्हें परीक्षण के लिए लैब भेजा जा रहा है। साथ ही कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखी गई।
जिला प्रशासन ने किसानों को सुगमता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और चेतावनी दी कि उर्वरक वितरण में अनियमितता करने वाले विक्रय केंद्रों पर कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रकाश में आने पर सिंघल खाद बीज भंडार, जगनेर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
जनपद में यूरिया उर्वरक की आपूर्ति भी जारी है। आज इंदौरमा कंपनी से 675 मै.टन यूरिया प्राप्त हुआ, जिसमें से 425 मै.टन निजी विक्रय केंद्रों पर और 250 मै.टन साधन सहकारी समितियों को भेजा गया। वर्तमान में जनपद में कोई कमी नहीं है। कुल 10,480 मै.टन यूरिया 76 साधन सहकारी समितियों और 603 निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे सिफारिश के अनुसार ही यूरिया उर्वरक का प्रयोग करें।
#AgraFertilizerInspection #UreaSupply #FertilizerDistribution #AgricultureAgra #FarmerSupport #AgraNews


