Agra News : आगरा जिला पंचायत में सिंचाई बन्धु बैठक संपन्न, नहर सफाई और बिजली आपूर्ति पर चर्चा

 आगरा। 16 दिसंबर 2025 को जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद आगरा की नहर परियोजनाओं, विद्युत आपूर्ति, ट्यूबवैल स्थापना, बोरिंग कार्य और कृषि योजनाओं की समीक्षा की गई।

Irrigation Bandhu meeting at Agra District Panchayat Hall reviewing canal cleaning and tube wells

बैठक में निर्देश दिए गए कि ठेकेदारों द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्वक न करने पर उनका वेतन रोका जाएगा। नहरों की साइड पटरियों पर पड़े कूड़े का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और तहसील स्तर पर 22 घंटे विद्युत आपूर्ति देने का निर्देश दिया गया।

Officials discussing electricity supply and rural development during Irrigation Bandhu meeting in Agra

सिंचाई विभाग ने बताया कि रबी 1433 फसली वर्ष 2025-26 में आगरा में कुल 79 नहरों की सिल्ट सफाई 555.880 कि0मी0 लंबाई में पूर्ण की गई। नलकूप विभाग ने बाह और पिनाहट क्षेत्र में 15 ट्यूबवैल लगाने का लक्ष्य साझा किया। अधिशासी अभियंता के अनुपस्थित रहने पर आगामी बैठक में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

Agriculture Department officials presenting Kisan Samman Nidhi and crop insurance updates in Agra meeting

बैठक में ताज बैराज निर्माण, जल निगम, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई खंड, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा भी हुई। कृषि विभाग ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के अंतर्गत 278,080 किसानों के खातों में 55 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाने की जानकारी दी। फसल बीमा योजना में चना, सरसों, आलू और गेहूँ की फसल बीमा की जानकारी साझा की गई।

बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी आगामी बैठकों में उपलब्ध कराई जाए और कार्य मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए। बैठक में विधायक एत्मादपुर, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, निचली मांट शाखा खंड गंगा नहर, मथुरा, सिंचाई खंड हाथरस और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

#AgraDistrictPanchayat #IrrigationBandhu #CanalCleaning #TubeWellInstallation #ElectricitySupply #AgricultureSchemes #RuralDevelopment #AgraNews #WaterManagement

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form