फतेहाबाद न्यूज: विधायक खेल स्पर्धा का सफल आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित

फतेहाबाद। विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र में युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद के खेल मैदान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Players participating in the MLA Sports Competition at Government College Fatehabad, Agra, showcasing talent in athletics, kabaddi, volleyball and wrestling

विधानसभा फतेहाबाद क्षेत्र में आयोजित विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद फतेहपुर सीकरी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी राजकुमार चाहर तथा विधायक छोटेलाल वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुब्बारे उड़ाकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर पुलिस आयुक्त आगरा दीपक कुमार एवं जिलाधिकारी आगरा अरविंद मलप्पा बंगारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाड़ी जिले व प्रदेश का नाम रोशन करें, इसके लिए उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि फतेहाबाद क्षेत्र में शीघ्र ही स्टेडियम की नींव रखी जाएगी तथा कुश्ती खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से गद्दों की व्यवस्था कराई जाएगी। विधायक छोटेलाल वर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।

विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती एवं बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एथलेटिक्स बालक वर्ग (सीनियर 100 मीटर) में गुरुशरण प्रथम, प्रेमचंद द्वितीय एवं नरेंद्र तृतीय रहे। एथलेटिक्स बालिका वर्ग (सब जूनियर 100 मीटर) में अनुष्का ने प्रथम, तान्या ने द्वितीय एवं दिवांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कबड्डी बालक वर्ग में ‘द स्प्रिंटर वॉरियर’ टीम विजेता रही, जबकि कबड्डी बालिका वर्ग में श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल फतेहाबाद की टीम ने जीत दर्ज की। वॉलीबॉल बालक वर्ग में राजकीय किंग फतेहाबाद तथा बालिका वर्ग में वाजिदपुर की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी पूर्वी अभिषेक अग्रवाल, उपजिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शेष बहादुर सरोज, युवा कल्याण अधिकारी सुरेश प्रताप सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन की सफलता पर प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं आयोजकों की सराहना की गई।

#MLASports #FatehabadNews #AgraSports #YouthSports #UPSports #SportsCompetition

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form