Agra News : आगरा में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अमर शहीद परिवारों का सम्मान

आगरा। जनपद आगरा में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया और अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। सभी को लोकसेवा और संविधान के मूल तत्वों का पालन करने का संकल्प दिलाया गया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Jiladhikari hoists national flag during 77th Republic Day celebrations in Agra

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के अमर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात सगीर फातिमा इंटर कालेज की बालिकाओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।

Students perform patriotic songs during Republic Day 2026 celebrations in Agra

साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित वीर बालक अजय राज पुत्र वीरभान को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
District administration honors martyr families and awardees during Republic Day 2026 in Agra

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान में निहित मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, नीति निदेशक तत्व और प्रस्तावना सभी नागरिकों के लिए मार्गदर्शक हैं। 

स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नागरिकों की सहभागिता से देश ने कृषि, अंतरिक्ष, अर्थव्यवस्था, रक्षा, उद्योग और डेयरी सहित सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है।

जिलाधिकारी ने आगरा की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 36 वर्षों बाद आगरा को अटलपुरम आवासीय योजना प्राप्त होगी और रहनकला में भी नई आवासीय योजना विकसित की जाएगी। उन्होंने शहर में मेट्रो परियोजना, नमामि गंगे योजना के तहत 100 एमएलडी के एसटीपी, बटेश्वर तीर्थ विकास, शिव मंदिर कोरिडोर, आगरा-अलीगढ़ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और शहर की सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के कार्यों की जानकारी दी

 उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से विकास कार्यों को धरातल पर उतारने और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रेरित किया।

जनपद में कमिश्नरी कार्यालय में मंडलायुक्त द्वारा ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई। विकास भवन, सभी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों और संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उत्साहपूर्वक यह दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) प्रशांत तिवारी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शुभांगी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) अजय नारायण सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) जुबेर बेग, नगर मजिस्ट्रेट वेद सिंह चौहान, एसीएम विनोद सिंह, संदीप यादव, विनोद कुमार सहित कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और अमर शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।

#AgraRepublicDay #77thRepublicDay #AgraNews #DistrictAdministrationAgra #CulturalProgramAgra #AwardCeremonyAgra #PublicServiceAwards #PatrioticCelebration #UPNews #RepublicDay2026

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form