आगरा। ताजनगरी में आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने देशभक्ति और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया और अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान आगरा मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहरवासियों को निर्धारित समय पर विश्वस्तरीय मेट्रो सेवा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। अधिकारियों ने कहा कि आगरा मेट्रो परियोजना का उद्देश्य शहर को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराना है।
उल्लेखनीय है कि भारत इस वर्ष अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी दिन देश ने अपना संविधान अंगीकार किया था और औपचारिक रूप से एक संप्रभु गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ था, जिससे भारत ने अपने औपनिवेशिक अतीत से पूर्ण रूप से मुक्ति पाई।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने यूपी मेट्रो मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की स्थापना राज्य के विभिन्न शहरों को बेहतर, तेज, सुरक्षित और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। उन्होंने कहा कि यूपी मेट्रो अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ निरंतर नए कीर्तिमान भी स्थापित कर रही है।
#AgraMetro #RepublicDay2026 #77thRepublicDay #UPMetro #AgraNews #MetroRailProject #PublicTransport #InfrastructureDevelopment #WorldClassMetro #UttarPradeshNews


.jpeg)
.jpeg)