आगरा:सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कॉलेज परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सकों, शिक्षकों, कर्मचारियों और एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगा फहराए जाने के बाद उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया।
इसके पश्चात एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने अनुशासन और तालमेल के साथ आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत करते हुए तिरंगे को सलामी दी। छात्रों की परेड ने पूरे परिसर में जोश और देशभक्ति का संचार कर दिया।
ध्वजारोहण के उपरांत प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने सरोजनी नायडू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने चिकित्सकों, छात्रों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और निस्वार्थ सेवा भाव की सामूहिक शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रति उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 26 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कॉलेज की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए।
कहा कि सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज की प्रगति में कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में शहर के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ चिकित्सकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें पद्मश्री डॉ. डी. के. हाजरा, डॉ. राहुल, डॉ. मधुसूदन अग्रवाल, डॉ. जी. यू. कुरैशी, डॉ. राजेश्वर दयाल और डॉ. पी. के. माहेश्वरी शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, अनुशासन और सेवा भाव के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं एसआईसी डॉ. ब्रजेश शर्मा ने मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया। पूरे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. गीतू सिंह द्वारा किया गया।
समारोह का समापन एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम के ओजस्वी गायन एवं मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, रेजिडेंट डॉक्टर, समस्त कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
#RepublicDay2026 #SNMedicalCollege #SNMCAgra #SarojiniNaiduMedicalCollege
#AgraNews #MedicalCollegeAgra #RepublicDayCelebration




