Republic Day News Agra: शैक्षिणक संस्थान और सरकारी दफ्तरों में ध्वजारोहण कर दी तिंरगे को सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

आगरा : 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा द्वारा सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

District administration officials hoisting the national flag at Collectorate Agra on 77th Republic Day 2026.

इस कार्यक्रम के तहत रेलवे अस्पताल, आगरा में भर्ती मरीजों को फल और कंबल वितरित किए गए। इस सेवा का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को राहत प्रदान करना और मानवीय संवेदना को बढ़ावा देना था।

Officials and employees taking the Constitution preamble pledge during Republic Day 2026 celebrations in Agra.

कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ईशानी गोयल, सचिव माधुरी सिंह, संयुक्त सचिव रीना बघेला, और संगठन की सदस्यगण रेनु प्रसाद, स्नेहा कुमारी, मोनिका सिंह, प्रियंका सिंह, प्रियंका वर्मा, सविता त्रिपाठी, निशी मित्तल और शोभा दयाल उपस्थित रहीं। उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Families of martyrs being honored at Collectorate Agra during Republic Day 2026 ceremonies.

समान अवसर पर महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित सिलाई केंद्र ‘उल्लास’ में ध्वजारोहण किया गया। सिलाई केंद्र की महिला प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Students performing patriotic songs at Saghir Fatima Inter College, Agra during Republic Day 2026 celebrations.

इसके साथ ही सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए। अध्यक्षा ने प्रशिक्षित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

महिला कल्याण संगठन समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक और कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है।

इस अवसर पर सिलाई केंद्र की प्रशिक्षित महिलाओं और सफाई कर्मियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना था, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश देना भी था। 

इस प्रकार के कार्यक्रम महिला कल्याण संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनाओं को उजागर करते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ये खबर भी पढें

आगरा : 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगरा मंडल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। गोवर्धन स्टेडियम के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक आगरा, गगन गोयल ने ध्वजारोहण किया। 

इसके उपरांत रेलवे सुरक्षा बल परेड में शामिल महिला-पुरुष आरपीएफ, खिलाड़ी, चल टिकट परीक्षक और स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। इसके बाद महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का संदेश पढ़कर सुनाया गया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन भारतीय इतिहास में अत्यंत गौरवपूर्ण है। 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अंगीकार कर गणतंत्र के रूप में नवजीवन प्राप्त किया। यह स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम प्रतिफल है।

उन्होंने सभी रेलकर्मियों से राष्ट्रीय ध्वज के नीचे खड़े होकर भारत गणतंत्र के प्रति निष्ठा दोहराने और देश की एकता, अखंडता तथा समृद्धि के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया।

आगरा मंडल में अवसंरचना और यात्री सुविधाओं में कई सुधार किए गए हैं। यात्री सुरक्षा के तहत अनाधिकृत चैन पुलिंग और वेडिंग के मामलों में वैधानिक कार्यवाही की गई।

रेल और रेल परिसर में खोए और लापता 154 बच्चों को उनके माता-पिता और चाइल्ड हेल्प डेस्क को सुपुर्द किया गया। महिला यात्रियों के लिए "मेरी सहेली" अभियान के तहत अब तक 55,243 यात्रियों को सहायता प्रदान की गई।

यात्री सुविधाओं में मंडल के 2 स्टेशनों (गढ़ी बेरी और मानसिंह का पुरा) का प्लेटफार्म एक्सटेंशन, डीग और अछनेरा स्टेशन पर 12 मीटर वाइड FOB का निर्माण, 226 कर्मचारियों को वित्तीय अपग्रेडेशन और 217 कर्मचारियों को अंतिम कार्य दिवस पर बकाया भुगतान शामिल है।


 
रोजगार मेले में 100 से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और 23,966 PSC स्लीपर पहली बार बेचे गए, जिससे रेलवे को 85.27 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

LHB कोचों में अतिरिक्त जल भराव व्यवस्था लगाई गई और 257 CC रेक्स का परीक्षण किया गया। ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) प्रणाली को सुरक्षित बनाने हेतु 56,635 मीटर पुराने सिल्वर ब्रेज़िंग जॉइंट हटाकर जॉइंटलेस तार और 69,318 मीटर घिसे कैटेनरी तार प्रतिस्थापित किया गया।

मथुरा-पलवल सेक्शन में 2×25 केवी मिशन रफ्तार कार्य के तहत शोलाका SSP को ऊर्जीकृत किया गया। प्लेटफार्म स्टेशनों पर OHE बॉन्ड्स भूमिगत किए गए और 68 स्टेशनों में डबल बॉन्ड क्लिट्स लगाई गई।

वित्तीय वर्ष 2025–26 में कुल 65 मीट्रिक टन फेरियस और 78 मीट्रिक टन नॉन-फेरियस स्क्रैप का निष्कासन किया गया। रखरखाव को तेज करने हेतु दो नई 8-व्हीलर टॉवर वैगन को कमीशन किया गया। छलेसर-जमुना ब्रिज रेलखंड में एब्सोल्यूट ब्लॉक सिस्टम से ऑटोमैटिक ब्लॉक सिस्टम में परिवर्तन किया गया। 

बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को 16 डिब्बों के साथ चलाया गया। एलएचएस कार्य के तहत कई फाटक बंद किए गए। मथुरा-पलवल खंड में कवच प्रणाली स्थापित की गई। आगरा मंडल के 5 रेलवे स्टेशनों (ईदगाह, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविन्दगढ़ और मंडावर) का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सांस्कृतिक अकादमी आगरा छावनी, स्काउट एवं गाइड्स और महिला कल्याण संगठन के बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह और अधिकारियों ने सराहा। मंडल रेल प्रबंधक ने आरपीएफ परेड में शामिल सभी टुकड़ियों, सांस्कृतिक अकादमी की टीम, स्काउट एवं गाइड, इंजीनियरिंग, कार्मिक, कैटरिंग, एस एंड टी विभाग, कार्मिक वेलफेयर टीम और सीएचआई टीम को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मंडल के 35 उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रनव कुमार, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ईशानी गोयल, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, सभी शाखा अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी, मीडिया कर्मी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बैनर के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े।

कार्यक्रम का समापन रेल सुरक्षा बल, स्काउट एंड गाइड और नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का निरीक्षण करने के साथ हुआ।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

ये खबर भी पढें

आगरा :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) आगरा शाखा ने 77 वें गणतंत्र दिवस पर गरिमापूर्ण और समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व और बदलते समय में आईएमए आगरा की प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। वहीं, टीम आईएमए आगरा 2025–26 की प्रथम न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया।

आईएमए आगरा के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधानिक मूल्यों और समाज के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। संगठन इन मूल्यों के अनुरूप सेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।

सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा ने कहा कि आईएमए आगरा का उद्देश्य चिकित्सा सेवा के साथ-साथ जनस्वास्थ्य जागरूकता को भी मजबूत करना है, विशेषकर युवाओं में जीवन रक्षक कौशल विकसित करना। कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश भारद्वाज ने बताया कि ये कार्यक्रम समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी पहुँचाने में महत्वपूर्ण कदम हैं।

इस अवसर पर आईएमए सदस्यों ने नगर निगम विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया और विद्यार्थियों को मिठाइयाँ वितरित कीं। इसके अलावा, लाइफ लाइन स्कूल में आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण सत्र में 300 से अधिक बच्चों को मैनिकिन के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में आईएमए आगरा शाखा की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने मरीजों और समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य जागरूकता और जीवन रक्षक प्रशिक्षण पहुँचाने में सक्रिय योगदान दिया।

यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों को सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और सेवा के महत्व को समझाने में भी कारगर रहा।

आईएमए आगरा शाखा समय-समय पर ऐसे समाजोपयोगी और जनस्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जिससे समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता, सुरक्षा और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिलता रहे।

#IMAAgra #RepublicDay2026 #77thRepublicDay #PublicHealth #CPRTraining #CommunityService #AgraNews #HealthAwareness #SocialInitiatives #MedicalAssociation


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form