Agra News : छलेसर परिसर की हैंडबॉल टीम ने अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में जीता खिताब

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर की शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की हैंडबॉल टीम ने अंतरमहाविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का आयोजन 13 जनवरी को ए.के. कॉलेज, शिकोहाबाद में संपन्न हुआ। छलेसर परिसर की टीम ने अनुशासित और दमदार खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित किया और खिताब अपने नाम किया। खिलाड़ियों के समन्वय, तकनीकी कौशल और खेल भावना की सभी ने सराहना की।

प्रतियोगिता का सफल आयोजन शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना के निर्देशन में किया गया। टीम मैनेजर के रूप में डॉ. महेश फौजदार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रो. धर्मेंद्र सिंह भदौरिया आब्जर्वर के रूप में उपस्थित रहे। टीम चयन में सेलेक्टर डॉ. दयानंद सिंह और रूपा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर प्रो. रणवीर सिंह, प्रो. जगदीश यादव, प्रो. संजय यादव और डॉ. जसवंत यादव सहित अनेक शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

छलेसर परिसर की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कुलसचिव अजय मिश्रा और समस्त शिक्षकों ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

#ChhalesarCampus #HandballTeam #InterUniversityChampionship #DrBhimraoAmbedkarUniversity #AgraUniversitySports #ShikohabadCollege #SportsAchievement #UniversityHandball #TeamVictory #StudentAthletes

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form