Aligarh News: थाना जीआरपी अलीगढ़ जं: अवैध तमंचा और चोरी की फिराक में घूम रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार, 04 मोबाइल बरामद

अलीगढ़। रेलवे स्टेशनों और चलती ट्रेनों पर अपराधों की रोकथाम और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना जीआरपी अलीगढ़ जं. पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की।

GRP Aligarh Junction police team with arrested suspects and recovered stolen mobiles and firearm

प्लेटफार्म नंबर 07, दिल्ली छोर के फुट ओवर ब्रिज के रैम्प के नीचे खम्भा नंबर 3017 के पास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी अवैध तमंचा लेकर चोरी करने की फिराक में घूम रहे थे।

गिरफ्तार के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चार चोरी किए गए मोबाइल फोन, एक 315 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अभिषेक कुमार, पुत्र सुरेश, निवासी गली नं. 3, पथवारी वाली गली, नौरंगाबाद छावनी, थाना गांधी पार्क, उम्र लगभग 20 वर्ष।

  2. गोलू उर्फ आदित्य भारद्वाज, पुत्र संजय, निवासी याकूतपुर अंगूरी, फार्म हाउस के सामने, थाना महुआखेडा, उम्र लगभग 22 वर्ष।

अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज अभियोग हैं:

  • मु.अ.सं. 06/26, धारा 317(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

अनावरण अभियोग:

  • मु.अ.सं. 117/25, धारा 305(बी) और 317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
अभिषेक कुमार

  • मु.अ.सं. 62/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना गांधी पार्क

  • मु.अ.सं. 117/25, धारा 305(बी), 317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

  • मु.अ.सं. 06/26, धारा 317(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

गोलू उर्फ आदित्य भारद्वाज

  • मु.अ.सं. 117/25, धारा 305(बी), 317(2) बीएनएस, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

  • मु.अ.सं. 06/26, धारा 317(5) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना जीआरपी अलीगढ़ जं.

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी और कर्मचारी

  • उ0नि0 जितेन्द्र कुमार

  • उ0नि0 अरविन्द कुमार

  • उ0नि0 गजेन्द्र सिंह

  • हेड कांस्टेबल 196 एहतशाम

  • कांस्टेबल 2301 सुरजीत सिंह

  • कांस्टेबल 1536 सन्तोष कुमार

पुलिस ने बताया कि अभियान जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की बरामदगी लगातार सुनिश्चित की जाएगी, ताकि रेल यात्रियों की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित हो सके।

#GRPAligarhJn #IllegalFirearm #ThievesArrested #StolenMobilesRecovered #RailwayPolice #BNSAct #ArmsAct #RailwaySecurity #CrimeNews #AligarhPolice

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form