आगरा। रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जीआरपी आगरा कैंट पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्रवाई से एक मुकदमे का सफल अनावरण हुआ है।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित टीम ने दिनांक 13 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजय बाथम पुत्र पप्पू बाथम निवासी पचपेडन बिजलीघर लहार, थाना लहार, जिला भिंड (मध्य प्रदेश), उम्र करीब 30 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जीआरपी आगरा कैंट पर मुकदमा अपराध संख्या 250/25, धारा 305(बी) व 317(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। अभियुक्त को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना, उप निरीक्षक मोहम्मद दानिश, हेड कांस्टेबल 1202 लोकेश तथा कांस्टेबल 1632 मनेन्द्र, थाना जीआरपी आगरा कैंट की टीम शामिल रही। पुलिस ने बताया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आगे भी इसी तरह सघन अभियान चलाए जाते रहेंगे।
#GRPAgraCantt #MobileTheft #ThiefArrested #StolenMobileRecovered #RailwaySecurity #CrimePrevention #RailwayPolice #BNSAct #PoliceAction #AgraNews #InspectorVikasSaxena
