आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से संबद्ध राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों के लिए विवेकानन्द इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में मंगलवार को स्टार्टअप ओरिएंटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।
कार्यक्रम का प्रारंभ प्रो. शरद चन्द्र उपाध्याय ने सभी प्राचार्यों का औपचारिक स्वागत कर किया। इसके पश्चात् फाउंडेशन के इन्क्यूबेशन मैनेजर योगेश तोमर ने फाउंडेशन की कार्यप्रणाली, उद्देश्यों और छात्र-उद्यमियों को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी।
प्रो. संजय चौधरी ने स्टार्टअप इकोसिस्टम की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थान किस प्रकार नवाचार को बढ़ावा देकर विद्यार्थियों को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित कर सकते हैं। वहीं ‘राफ्ट्स एंड रिवर्स’ के निदेशक नृपेन भट्ट ने नए विचारों को पहचानने और व्यवहारिक रूप से विकसित करने के तरीकों पर अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में बताया गया कि विश्वविद्यालय में वर्तमान में 12 सक्रिय स्टार्टअप संचालित हैं, जो विद्यार्थियों के नवाचारपूर्ण विचारों से विकसित हुए हैं। इन स्टार्टअप्स को व्यवसायिक रूप देने के लिए विवेकानन्द इन्क्यूबेशन फाउंडेशन के माध्यम से तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है, जिसमें मोबाइल ऐप और वेबसाइट विकास, बैकएंड-फ्रंटएंड डिजाइनिंग जैसी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
स्टार्टअप्स से जुड़े छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्हें फाउंडेशन के सहयोग और उत्तर प्रदेश सरकार की स्टार्टअप योजना से जुड़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
समापन सत्र में कुलपति महोदया ने सभी प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे अपने महाविद्यालयों में स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करें और विद्यार्थियों को नवाचार एवं उद्यमिता के लिए प्रेरित करें, ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख प्राचार्य और शिक्षाविद थे: राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य विजय श्रीवास्तव, नारायण कॉलेज शिकोहाबाद के प्राचार्य प्रो. वी. के. सिंह, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज की प्राचार्य डॉ. सोनल भार्गव, सेंट जॉन्स कॉलेज से डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. प्रीति मसीह, विश्वविद्यालय के होटल एवं टूरिज्म विभाग से प्रो. यू. एन. शुक्ला, माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय की डॉ. मनोरमा यादव, आईईटी से डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. मयंक, श्री हिमांशु सहित अनेक गणमान्य प्राचार्य एवं शिक्षाविद।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में सशक्त स्टार्टअप इकोसिस्टम के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सराहा गया।
#DrBhimraoAmbedkarUniversity #StartupOrientationProgram #CollegePrincipals #InnovationAndEntrepreneurship #StudentStartups #AgraUniversity #HigherEducation

.jpeg)
