आगरा। खंदारी कैम्पस के जे. पी. सभागार में आयोजित मिस्टर आगरा बॉडीबिल्डिंग शो 2026 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नारायण बहरानी और कार्यक्रम संयोजक महफूज आलम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

इस प्रतियोगिता में गेस्ट पोज़र माही राठौर, मसलमैन प्रेम पाठक और मैंन फिजिक्स गौतम यादव ने अपनी शक्ति और फिटनेस का प्रदर्शन किया। VIP गेस्ट सेलिब्रेट जीत शर्मा ने कार्यक्रम को विशेष सम्मान प्रदान किया। निर्णायक पैनल में औसोफ़ अहमद, मोहम्मद अंसार और महफूज आलम ने प्रतियोगियों का आकलन किया।
पुरुष वर्ग में संजीव चाहर ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर अपनी फिटनेस और कड़ी मेहनत का सबूत दिया। वहीं महिला वर्ग में नंदिनी चौहान को शीर्ष स्थान हासिल हुआ। आयोजकों ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जनरल सेक्रेटरी महफूज आलम ने बताया कि इस तरह के आयोजन युवाओं को बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस और अनुशासन की ओर प्रेरित करने के लिए किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल स्वस्थ जीवनशैली अपना सकते हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी फैला सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन दीपू ठाकुर ने कुशलता से किया। इस अवसर पर अफब्बा टीम के मेराज भाई, सतीश भाई, प्रमोद भाई, नवीन, ईशान, सल्लू कुरैशी, संजय गुरु, रफी कुरैशी, छदीपक पंडित, एनके ठाकुर, निकी क्रांति, अभिषेक, समीर, मोनू यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन में शहर के युवा प्रतिभागियों ने अपने दमदार फिज़िक, पोसिंग और फिटनेस का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी टीम का योगदान सराहनीय बताया।
यह कार्यक्रम न केवल फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के महत्व को उजागर करता है, बल्कि युवाओं को अनुशासन, मेहनत और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने में भी सहायक सिद्ध होता है।
#MrAgra2026 #BodybuildingAgra #FitnessCompetition #SanjeevChahar #NandiniChauhan #AgraNews #SportsEvent #YouthFitness