आगरा: डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ‘रन फ़ॉर स्वदेशी’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह रैली युवाओं में स्वदेशी भावना, राष्ट्रनिर्माण, आत्मनिर्भरता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद खंदारी परिसर से हुआ, जहाँ कुलपति प्रो. आशु रानी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रन फ़ॉर स्वदेशी’ रैली में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर स्वदेशी अपनाने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सकारात्मक सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। रैली के माध्यम से परिसर में राष्ट्रभक्ति, ऊर्जा और अनुशासन का वातावरण देखने को मिला।
इस कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। आयोजन की सफलता में विभिन्न संकायों, विभागों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यह पहल युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से जोड़ने के साथ-साथ उनके सामाजिक और राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जागरूक करने में सफल रही।
#RunForSwadeshi #NationalYouthDay #AgraUniversity #YouthEvent #HealthyLifestyle #PatrioticRally #StudentParticipation


.jpeg)
