Agra News: जिला पंचायत आगरा में वित्तीय वर्ष 2026-27 का 59 करोड़ रुपये का बजट पारित, बटेश्वर मेला ताज महोत्सव की तर्ज पर आयोजित

आगरा: जिला पंचायत आगरा की बोर्ड बैठक मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 59 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अतिरिक्त मनरेगा के स्थान पर "विकसित भारत–जी राम जी अधिनियम" के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Dr. Manju Bhadoria chairing Zilla Panchayat board meeting for budget approval 2026-27 in Agra

पारित बजट में ग्रामीण युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिए मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 03 करोड़ रुपये और ग्राम पंचायत स्तर पर चिल्ड्रन पार्क निर्माण के लिए 04 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिला पंचायत की रिक्त भूमि पर रेस्ट हाउस निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Agra Zilla Panchayat approves budget for cultural events including Bateshwar Mela

स्वच्छता एवं आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु सार्वजनिक शौचालयों और नाली निर्माण के लिए 07 करोड़ रुपये, तथा जनपद में भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुए नवीन जलाशयों का निर्माण और अन्य जलाशयों की खुदाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए 04 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।

जिला पंचायत की आय बढ़ाने के उद्देश्य से रिक्त भूमि पर दुकानों के निर्माण हेतु 1.5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। सामाजिक-सांस्कृतिक परंपराओं के संवर्धन, संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बटेश्वर मेले का आयोजन ताज महोत्सव की तर्ज पर करने का निर्णय लिया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम बनाने के लिए नई सड़कों के निर्माण, लेपन और मरम्मत कार्यों के लिए 08 करोड़ रुपये, तथा आरसीसी, खरंजा और इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए 14 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में एक स्मार्ट गाँव विकसित करने के लिए 7.5 करोड़ रुपये की धनराशि पारित की गई।

इसके अतिरिक्त रामायण वाटिका और नंदन क्रीडास्थल स्थापना हेतु 01 करोड़ रुपये, युवा प्रतिभाओं को खेल क्षेत्र में सुविधाएँ और प्रतियोगिताओं के लिए 30 लाख रुपये, विज्ञापन मद हेतु 20 लाख रुपये, आपदा राहत व आकस्मिक व्यय के लिए 20 लाख रुपये, तथा पर्यावरणीय सुरक्षा, वृक्षारोपण और ट्री गार्ड के लिए 10 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। कर्मचारियों के वेतन, भत्ते और पेंशन हेतु 06 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।

इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने कहा कि “अंत्योदय की भावना के अनुरूप गाँव, किसान, गरीब, महिलाएँ और युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए यह बजट तैयार किया गया है। ‘विकसित गाँव–विकसित देश’ हमारा मूल मंत्र है और इस बजट के माध्यम से ग्रामीण विकास को नई दिशा एवं गति मिलेगी।”

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर मुख्य अधिकारी उमेश चन्द्र तथा जिला पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।

#AgraZillaPanchayat #Budget2026 #BateshwarMela #RuralDevelopment #SmartVillage #InfrastructureAgra #YouthDevelopment #AgraNews

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form