Agra News: ग्रामीण एवं सामुदायिक पर्यटन भारत की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार

आगरा। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर रविवार को पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में ग्रामीण एवं सामुदायिक केंद्रित पर्यटन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रोफेसर आशू रानी के मार्गदर्शन में किया गया।

One-day seminar on rural and community-based tourism at Dr Bhimrao Ambedkar University Agra on National Tourism Day 2026

सेमिनार में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, आगरा तथा डॉ. एमपीएस मेमोरियल कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज के बीएससी टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस के विद्यार्थियों ने संस्थान के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन के छात्रों के साथ सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक व डीन ऑफ मैनेजमेंट प्रोफेसर यू.एन. शुक्ला, प्रोफेसर लव कुश मिश्रा, अमित कुमार साहू, हिमांशु आर्या और शैलेश सिंह मंचासीन रहे। संचालन शिक्षिका साक्षी तिवारी ने किया।

निदेशक प्रोफेसर यू.एन. शुक्ला ने कहा कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, साहसिक और वन्यजीव पर्यटन पर व्यापक कार्य हो चुका है, लेकिन ग्रामीण एवं सामुदायिक पर्यटन की ओर अपेक्षित ध्यान नहीं दिया गया। जबकि भारत कृषि प्रधान देश है और ग्रामीण परिवेश हमारी संस्कृति की आत्मा है। ग्रामीण संस्कृति, खानपान, तीज-त्योहार, फार्मिंग पर्यटन और कृषि पर्यटन में अपार संभावनाएं हैं।

हिमांशु आर्या ने पर्यटन को मानव खुशी से जुड़ा आवश्यक विषय बताया। शैलेश सिंह ने उत्तर प्रदेश पर्यटन की दिशा और दशा पर प्रकाश डाला। अमित कुमार साहू ने पर्यटन में होटल प्रबंधन की भूमिका को रेखांकित किया, जबकि प्रोफेसर लव कुश मिश्रा ने सांस्कृतिक पर्यटन पर अपने विचार रखे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीएचएम, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय और एमपीएस कॉलेज के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो चरणों में हुई।

प्रथम चरण में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की लिखित परीक्षा 45 मिनट की रही। इसके बाद प्रथम छह विद्यार्थियों को मौखिक परीक्षा के लिए चुना गया, जिसमें पर्यटन, होटल प्रबंधन, इतिहास, सामान्य ज्ञान, उत्तर प्रदेश विशेष और भारत विशेष विषयों पर छह चरणों में प्रश्न पूछे गए।

प्रतियोगिता में आईटीएचएम के छात्रों ने प्रथम स्थान रोहित शर्मा, द्वितीय स्थान पवन और तृतीय स्थान मानव अग्रवाल ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभा माथुर, डॉ. अपर्णा, डॉ. अंजली, रंजीत, अमित कुमार साहू और साक्षी तिवारी का विशेष योगदान रहा। संस्थान के प्रधान सहायक कुलदीप यादव तथा कर्मी कुलदीप दीक्षित, एल्विना और रजनी ने सहयोग प्रदान किया। शोधार्थी मानसी सेन ने भी कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

#NationalTourismDay #RuralTourism #CommunityBasedTourism #IndiaTourism #AgraNews #TourismSeminar #SustainableTourism #HospitalityManagement #UPTourism

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form