Agra News:निरीक्षण: दफ्तरों की फाइलों में सब बेहतर, धरातल पर समस्याओं का अंबार

आगरा।दफ्तरों की फाइलों में सब बेहतर और अफसरों की रिपोर्ट में व्यवस्थाएं दुरुस्त नज़र आती हैं, लेकिन धरातल पर तस्वीर कुछ और ही बयान करती है। निरीक्षण के दौरान तालाब और पौधरोपण के कामों की तारीफ हुई, मगर गोशाला में बीमार गोवंश की दुर्दशा ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। अफसरों का दौरा अक्सर खानापूरी तक सिमटकर रह जाता है, जबकि ग्रामीणों की आंखों में अब भी मूलभूत सुविधाओं की उम्मीद झलकती है। तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। अदम गोंडवी की ये चंद लाइनें मौजूदा अफसरों के  निरीक्षणों पर सटीक बैठती है।

निरीक्षण करतीं सीडीओ प्रतिभा सिंह 

सीडीओ ने देखी अकोला में योजनाओं की वास्तविक  स्थिति

मंगलवार को सीडीओ  प्रतिभा सिंह ने विकास खण्ड अकोला का निरीक्षण किया। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायत खाल और ग्राम पंचायत मलपुरा में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य योजनाओं की वास्तविक स्थिति, अभिलेखीय व्यवस्था और विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन करना था।सबसे पहले ब्लॉक कार्यालय अकोला का निरीक्षण किया गया। अभिलेखों की जांच के दौरान कई कमियां सामने आईं। अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन कमियों को शीघ्र दूर किया जाए और रिकॉर्ड को अपडेटेड रखा जाए ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन और पारदर्शिता पर कोई प्रश्नचिह्न न लग सके।

CDO Pratibha Singh inspected Akola block, reviewing development works in Gram Panchayats Khal and Malpura. While official records showed satisfactory
तालाब के निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को निर्देश देतीं सीडीओ

मियांबांकी पद्धति से पौधरोपण का दावा

ग्राम पंचायत खाल में बने तालाब का निरीक्षण किया गया। तालाब की स्थिति को देखते हुए वहां पौधरोपण कराने और पानी की निकासी के लिए इनलेट बनाने के निर्देश दिए गए। तालाब विकास कार्य ग्रामीणों के लिए पानी की उपलब्धता और पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया।इसी ग्राम पंचायत में 30x40 मीटर क्षेत्रफल में मनरेगा योजना के तहत मियांबांकी पद्धति से पौधरोपण कार्य कराया गया। इसमें कन्जी, पापड़ी, सहजन, चीकू, बेरी और नीम जैसे पौधे लगाए गए। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि लगाए गए पौधों की देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए। इसके लिए जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी को सौंपी गई।ग्राम पंचायत खाल में आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों का भी निरीक्षण हुआ। यहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं, शिक्षा व्यवस्था और पोषण आहार की स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने साफ-सफाई और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

आंगनबाड़ी केंद्र पर पूछताछ करतीं सीडीओ प्रतिभा सिंह

गौशाला में गोवंश बीमार

इसके बाद टीम ने ग्राम पंचायत मलपुरा का निरीक्षण किया। यहां संचालित गौशाला का दौरा किया गया, जहां कुल 106 गौवंश संरक्षित पाए गए। इनमें से एक गोवंश बीमार पाया गया। मौके पर मौजूद पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया गया। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि किराए की भूमि लेकर हरे चारे की भी व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गौशाला का संचालन बेहतर ढंग से हो रहा है।ग्राम पंचायत मलपुरा में चल रहे वोटर सर्वे की जानकारी भी ली गई। बीएलओ मनीष सिंह, जो सहायक अध्यापक हैं, ने सर्वे से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। पंचायत घर का निरीक्षण करते समय साफ-सफाई और प्रशासनिक कार्यप्रणाली की स्थिति पर चर्चा हुई।ग्राम पंचायत मलपुरा में संचालित विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा व्यवस्था और सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बच्चों को समय पर पोषण आहार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।

#AkolaBlockInspection | #CDOPratibhaSingh | #GroundRealityVsRecords | #GramPanchayatDevelopment | #GaushalaCondition | #गोवंश_की_दुर्दशा | #अकोला_निरीक्षण | #ग्राम_पंचायत_विकास | #TodayNewsTrack | #टुडे_न्यूज_ट्रैक


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form