लखनऊ। समाज के वंचित और ज़रूरतमंद वर्ग को सुलभ, सस्ती और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के वित्तीय सहयोग से हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की नवीन एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया।एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण करते वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना।
हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोकार्पण के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच नारियल फोड़ा गया और हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को विधिवत सेवा के लिए रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री के अलावा अजित कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक IRCTC लखनऊ, डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी हेल्प यू ट्रस्ट, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, चिकित्सक, पैरामेडिक स्टाफ और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
हर जरुरतमंद का पहुंचे लाभ
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह प्रयास समाज के निर्धन और वंचित वर्गों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा को हर ज़रूरतमंद तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी। मंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का मूर्त रूप है और अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बनेगी।डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने IRCTC के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस सेवा विशेष रूप से बलरामपुर जिले के ग्रामीण और उपेक्षित इलाकों में कार्य करेगी। उनका कहना था कि कोई भी व्यक्ति केवल संसाधनों के अभाव में अपनी जान न गंवाए। ट्रस्ट भविष्य में भी इसी प्रकार की और जनकल्याणकारी परियोजनाएं शुरू करता रहेगा।
कई एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सुविधाओं से युक्त है एम्बुलेंस
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह ALS एम्बुलेंस एक ‘चलता-फिरता मिनी-आईसीयू’ (ICU on wheels) है और आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस है। इसमें उपलब्ध हैं:
- कार्डिएक मॉनिटर एवं डिफिब्रिलेटर
- वेंटिलेटर (Respirator)
- निरंतर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम
- सक्शन मशीन, सिरिंज एवं इन्फ्यूजन पंप
- इमरजेंसी मेडिकेशन किट
- पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (ब्लड प्रेशर, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, ईसीजी आदि)
- स्पाइनल बोर्ड एवं स्ट्रेचर
- नेबुलाइज़र मशीन
- एयरवे मैनेजमेंट उपकरण (एंडोट्रैकियल ट्यूब, बैग-वाल्व-मास्क इत्यादि)
- प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल टीम
इस एम्बुलेंस के माध्यम से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई जाएंगी।
विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि नवीन एम्बुलेंस सेवा सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि IRCTC की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हेल्प यू ट्रस्ट की टीम को इस पहल के लिए बधाई दी और कहा कि IRCTC भविष्य में भी समाजसेवा और जनकल्याण के ऐसे प्रयासों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।यह एम्बुलेंस सेवा वंचित वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त माध्यम प्रदान करती है। ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में एम्बुलेंस की पहुँच से समय पर जीवनरक्षक उपचार संभव होगा। यह पहल CSR से जनसेवा तक का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करती है।वर्तमान में बलरामपुर जिले में शुरू हुई यह सेवा भविष्य में अन्य जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार करेगी। साथ ही, समाज के अन्य हितकारी प्रोजेक्ट्स पर भी हेल्प यू ट्रस्ट और IRCTC मिलकर काम करते रहेंगे।वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, अजित कुमार सिन्हा, डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, ट्रस्ट के सदस्य, चिकित्सक, पैरामेडिक स्टाफ और स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा को जनहित और समाजसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
#IRCTC | #HelpYouTrust | #NaveenAmbulanceService | #LucknowHealthServices | #MinisterSureshKumarKhanna | #ICUonWheels | #AdvancedAmbulanceService | #RuralHealthcareLucknow | #AffordableHealthcare | #EmergencyMedicalServices | #CommunityHealthInitiative | #CSRProject | #HelpYouTrustLucknow | #IRCTCCSR | #TodayNewsTrack | #स्मार्टहेल्थकेयर | #नवीनएम्बुलेंससेवा | #ग्रामीणस्वास्थ्य | #आपातकालीनसेवा | #लोककल्याण | #जनसेवा | #हेल्पयूट्रस्ट | #आगरा | #उत्तरप्रदेश | #CSRसोशलइनीशिएटिव | #ICUऑनव्हील्स | #EmergencyHealthLucknow | #HealthcareForAll | #SocialWelfare