A Tribute to Banke Lal Maheshwari:आगरा की धड़कन: श्री नाथ जी निःशुल्क जल सेवा और बांके लाल माहेश्वरी जी की अमर विरासत

बृज खंडेलवाल,आगरा

स्वर्गीय लाला बांके लाल माहेश्वरी, श्री नाथ जी निःशुल्क जल सेवा के संस्थापक, भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, पर उनकी सादगी, सेवा, और विनम्रता की गूंज आगरा की गलियों में हमेशा जीवित रहेगी। जहाँ आज समाजसेवा में अहंकार और दिखावा आम हो गया है, वहीं बांके लाल जी सौम्यता और उदारता के जीवंत प्रतीक थे। उनकी प्रेरणा हमें जोश और समर्पण से भर देती है।


सेवा की शुरुआत


एक संकल्प का जन्म मेरा उनसे परिचय 1988 की गर्मियों में हुआ, जब डॉक्टर soap के मालिक लाला पदम चंद जैन ने मुझे राजा मंडी स्टेशन पर उनसे मिलवाया। यह मुलाकात उस भयंकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के कुछ महीनों बाद हुई, जिसमें बांके लाल जी ने घायलों और यात्रियों की सेवा के लिए जी-जान लगाई थी। दुर्घटना के बाद बची बाल्टियों, गिलासों और लोटों को देखकर उनके मन में विचार आया। क्यों न गर्मियों में स्टेशन पर ठंडे पानी की प्याऊ लगाई जाए? यहीं से श्री नाथ जी निःशुल्क जल सेवा की नींव पड़ी। उस दौर में, जब प्लास्टिक की बोतलें और पाउच अस्तित्व में नहीं थे, लोग बिना हिचक प्याऊ पर मिट्टी के घड़ों से पानी पीते थे। फाइन आर्ट स्टूडियो के बाहर लगी प्याऊ पर बड़े-बड़े लोग कार से उतरकर पानी पीने रुकते। धीरे-धीरे यह सिलसिला बढ़ता गया और सौ प्याऊओं तक फैल गया।

गोवर्धन होटल वाले शर्मा जी के साथ लाला बांके लाल माहेश्वरी

सर्दियों में शुरु किए रैन बसेरे

सर्दियों में रैन बसेरे शुरू किए गए, जिनका उद्घाटन डॉ. एम.सी. गुप्ता जैसे सम्मानित लोग करते थे। इस लंबी सेवा यात्रा में शहर के हर क्षेत्र से माहेश्वरी जी को सम्मान और मदद मिली। हमारी टीम के सभी सदस्य डॉ राजन किशोर, विनय पालीवाल, गोविंद खंडेलवाल, श्रवण कुमार, गोवर्धन होटल वाले शर्माजी, और खासतौर पर मीडिया बंधु, निकटता से जुड़े रहे। मुझे तो उनका बड़े भाई, मार्ग दर्शक के रूप में विशेष आशीर्वाद मिला। उनका मंत्र था: हर दिन, एक नेक काम, और वाणी में अमृत घोलो। सेवा का अटूट संकल्प बांके लाल जी का जीवन सच्ची मानवता का दर्पण था। चिलचिलाती गर्मी हो या कड़कड़ाती सर्दी, उनकी सेवा कभी नहीं रुकी। 45 डिग्री की तपती धूप में भी वे और उनकी टीम हर प्यासे तक शुद्ध और ठंडा पानी पहुंचाते। तीज-त्योहारों में भी यह सेवा निर्बाध चलती। वे कहा करते थे, प्यासा इंसान भगवान का रूप है, और उसे पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म। उनकी आँखों में सेवा की चमक और चेहरे पर सदा खिली मुस्कान हर किसी को प्रभावित करती थी।


न दिखावे की चाह, न प्रसिद्धि की लालसा


उनके लिए सबसे बड़ा पुरस्कार था किसी प्यासे के चेहरे पर राहत और आशीर्वाद। आगरा की आत्मा से जुड़ी विरासत श्री नाथ जी निःशुल्क जल सेवा केवल पानी पिलाने तक सीमित नहीं थी; यह समाज में परोपकार की भावना को जगाने वाला एक आंदोलन बन गया। बांके लाल जी की प्रेरणा से अनगिनत युवा और समाजसेवी इस अभियान से जुड़े और सेवा का व्रत अपनाया। यमुना भक्त और वैष्णव होने के नाते, वे यमुना रिवर कनेक्ट अभियान से भी गहरे जुड़े रहे। उनकी सामाजिक गतिविधियों की गूंज आगरा से निकलकर दूर-दूर तक फैली, और समाचार पत्रों में उनकी सेवा की कहानियाँ छपती रहीं। एक युग का अंत, पर विरासत अमर बांके लाल जी का निधन आगरा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके जाने से समाजसेवा की दुनिया में एक ऐसा शून्य पैदा हुआ है, जिसे भरना असंभव है। फिर भी, श्री नाथ जी निःशुल्क जल सेवा उनकी जीवित स्मृति है, जो आने वाली पीढ़ियों को मानवता का पाठ पढ़ाती रहेगी। उनका जीवन हमें सिखाता है कि बड़े कार्य के लिए बड़े पद या संसाधनों की नहीं, बल्कि बड़े हृदय की जरूरत होती है। श्रद्धांजलि और संकल्प हमारी श्रद्धांजलि बांके लाल जी के चरणों में समर्पित है। वे भले ही भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, पर उनकी सेवा की गंगा अनवरत बहती रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और हमें उनके पदचिह्नों पर चलने की शक्ति। यही उनकी सच्ची स्मृति और सम्मान होगा।

#TodayNewsTrack | #टुडे_न्यूजट्रैक | #टुडे_न्यूजट्रैक_समाचार | #टुडे_न्यूजट्रैक_आगरा | #टुडे_न्यूजट्रैक_उत्तरप्रदेश | #टुडे_न्यूजट्रैक_भारत | #टुडे_न्यूजट्रैक_न्यूज़ | #टुडे_न्यूजट्रैक_ताज़ाखबरें | #टुडे_न्यूजट्रैक_ब्रेकिंग | #टुडे_न्यूजट्रैक_हिंदी

न्यूजट्रैक ब्रेकिंग न्यूज | टुडे न्यूजट्रैक लाइव अपडेट | टुडे न्यूजट्रैक राजनीति खबरें | टुडे न्यूजट्रैक क्राइम न्यूज | टुडे न्यूजट्रैक धार्मिक समाचार उत्तर प्रदेश खबरें | टुडे न्यूजट्रैक भारत की ताजा खबरें | टुडे न्यूजट्रैक हिंदी समाचार | टुडे 

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form