kolkata metro latest News: कोलकाता मेट्रो का नया अध्याय: प्रतिदिन 9 लाख से अधिक यात्री करेंगे सफर

हिन्दी। समाचार। टूडेन्यूजट्रैक। मेट्रो। न्यूज।

kolkata metro latest News: कोलकाता में मेट्रो नेटवर्क में हाल ही में हुए विस्तार ने शहरवासियों और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए नया अनुभव और सुविधा प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आधारभूत संरचना में आए बदलाव का असर कोलकाता मेट्रो में भी दिखाई दे रहा है। अब प्रतिदिन करीब 9.15 लाख यात्री मेट्रो से सफर कर सकेंगे। इस उपलब्धि का आधार तीन मेट्रो सेक्शन और 366 नई मेट्रो ट्रेन सेवाएं हैं, जो तेज़, नियमित और सुविधाजनक सेवा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Kolkata Metro expands with three new lines and 366 new train services, enabling over 9.15 lakh passengers daily to travel quickly, safely, and comfortably.

नहीें करना पड़ेगा इंतजार, भीड़ से मिलेगी राहत

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीन लाइन पर 2.45 किलोमीटर लंबी एस्प्लानेड–सियालदह मेट्रो सेक्शन, येलो लाइन पर 6.77 किलोमीटर लंबी नोआपाड़ा जय हिंद विमानबंदर मेट्रो सेक्शन और ऑरेंज लाइन पर 4.4 किलोमीटर लंबी हेमंत मुखोपाध्यायबेलेघाटा मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दौरान तीनों ही लाइनों पर तीन मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।366 नई मेट्रो सेवाओं का सबसे बड़ा लाभ ग्रीन लाइन के यात्रियों को मिलेगा, जिसकी सेवाओं की संख्या बढ़कर 186 हो गई है। इसके अलावा, ऑरेंज लाइन पर अब 60 सेवाएं और येलो लाइन पर 120 सेवाएं संचालित होंगी। नई सेवाओं से अधिक ट्रेनों की उपलब्धता बढ़ेगी, यात्रियों का इंतजार कम होगा और भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी।

Kolkata Metro expands with three new lines and 366 new train services, enabling over 9.15 lakh passengers daily to travel quickly, safely, and comfortably.

ग्रीन लाइन एस्प्लानेड से सियालदह

ग्रीन लाइन का यह 2.45 किलोमीटर लंबा सेक्शन शहरवासियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा लेकर आया है। हावड़ा और सियालदह जैसे दो बड़े रेलवे टर्मिनलों के बीच सड़क मार्ग से पहुंचने में 40–45 मिनट लगते थे, लेकिन अब मेट्रो से यह सफर सिर्फ 11 मिनट में पूरा होगा। रोज़ाना लाखों यात्रियों के लिए यह समय बचत बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

येलो लाइन नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर

6.77 किलोमीटर लंबा येलो लाइन सेक्शन एयरपोर्ट तक तेज़, सुरक्षित और आरामदायक कनेक्शन प्रदान करेगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री, एयरलाइन स्टाफ और एयरपोर्ट कर्मचारी सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। दमदम कैंटोनमेंट से इंटरचेंज सुविधा मिलने से पूरे शहर और प्रमुख रेलवे स्टेशनों तक पहुंच आसान हो जाएगी। एस्प्लानेड से एयरपोर्ट तक यह दूरी अब सिर्फ 30 मिनट में पूरी होगी।

Kolkata Metro expands with three new lines and 366 new train services, enabling over 9.15 lakh passengers daily to travel quickly, safely, and comfortably.

ऑरेंज लाइन हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा

ऑरेंज लाइन का 4.4 किलोमीटर लंबा सेक्शन साइंस सिटी, बड़े अस्पतालों, स्कूलों और व्यावसायिक केंद्रों से जुड़ा है। इससे यात्रियों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। बेलेघाटा से कवि सुभाष तक की यात्रा अब सिर्फ 32 मिनट में पूरी होगी, जिससे दक्षिण कोलकाता और पूर्वी कोलकाता के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा।नई मेट्रो लाइनों से कोलकाता के साथ-साथ उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। पहले घंटों में तय होने वाली दूरी अब कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकेगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचना अब पहले से कहीं अधिक सहज और तेज़ होगा। इस मेट्रो विस्तार से यात्री सुविधा, समय की बचत, और भीड़-भाड़ से राहत जैसे कई फायदे मिलेंगे, जो कोलकाता की परिवहन व्यवस्था में नया अध्याय जोड़ेंगे।

#KolkataMetro #MetroExpansion #KolkataTransport #MetroServices #9LakhPassengers #KolkataNews #MetroTravel #GreenLineMetro #YellowLineMetro #OrangeLineMetro

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form