Agra janakpuri mahotsav 2025: मिथिला नगरी में होगा कब? कहां? क्या? सबकी खबर देगी विवरणिका,14 से 21 सितंबर तक हर दिन होंगे मांगलिक कार्यक्रम

-महोत्सव आयोजन समिति ने दैनिक कार्यक्रम विवरणिका की जारी


-आमंत्रण यात्रा से होगी शुरुआत


आगरा। उत्तर भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव रामलीला के अंतर्गत कमला नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनकपुरी महोत्सव में जुटे सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नाम व संपर्क सूत्र सहित महोत्सव के अंतर्गत होने वाले प्रत्येक आयोजन की संपूर्ण जानकारी अब मिथिला नगरी वासियों के साथ-साथ आगरा वासियों को भी सहज ही मिल सके।इस मनोभाव के साथ श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा बुधवार शाम कमला नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में जनकपुरी महोत्सव की आकर्षक व उपयोगी विवरणिका जारी की गई।

Rajya Sabha MP Naveen Jain unveiling Janakpuri Mahotsav 2025 booklet in Agra with attendees celebrating Sitaram and Janaki image
सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में जनकपुरी महोत्सव की दैनिक कार्य विवरणिका का विमोचन करते राज्यसभा सांसद नवीन जैन। साथ हैं बाएँ से राजेंद्र तिवारी, राम प्रकाश अग्रवाल, राकेश मंगल, डीडी सिंघल, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल, उमेश कंसल, रामरतन मित्तल एवं अन्य


सीयाराम के जयकारों से गूंजा कार्यक्रम स्थल

महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने जब विवरणिका का विमोचन किया तो विवरणिका के आवरण पर गले में वरमाला डाले विवाह के मंगल बंधन में बँधे सियाराम भगवान की आकर्षक युगल छवि ने सबको सम्मोहित कर दिया। प्रभु राम और माता जानकी के जयकारों से पूरा कार्यक्रम स्थल गूँज उठा।इस अवसर पर श्री नवीन जैन ने सभी मिथिला वासियों और आगरावासियों से जनकपुरी महोत्सव के हर माँगलिक कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभागिता करने की अपील की।

Shri Ram Baraat & Invitation Procession During Janakpuri Mahotsav 2025 Agra
श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति में चुने गए नए पदाधिकारी


14 से 21 सितम्बर तक लगातार होंगे मांगलिक कार्यक्रम

समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने बताया कि 14 से 21 सितंबर तक नियमित माँगलिक कार्यक्रम होंगे। 14 सितंबर को सुबह 8 बजे श्री राम चौक से जनक मंच कार्यालय तक विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 15 सितंबर को शाम 4 बजे राजा जनक व महारानी सुनयना महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर से रथ पर सवार होकर बैंडबाजों सहित नगर भ्रमण करते हुए मिथिलावासियों को विवाह का निमंत्रण देंगे।


16 सितम्बर को होगा मेहंदी कार्यक्रम

महामंत्री उमेश कंसल एवं पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि 16 सितंबर को महिला मंडल द्वारा मेहंदी एवं महिला संगीत का कार्यक्रम महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर में दोपहर 2 बजे से होगा। 17 सितंबर को शाम 4 बजे गौरी पूजन के लिए कावेरी मंदिर से एफ ब्लॉक स्थित जनक पार्क तक सीता जी का डोला निकाला जाएगा।


18 सितम्बर को होगा श्रीराम बारात का भव्य स्वागत

संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने बताया कि 18 सितंबर को सुबह 10 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर पर प्रभु राम की बारात का भव्य स्वागत किया जाएगा। दोपहर 1 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन कमला नगर पर ही तुलसी सालिगराम विवाह होगा। शाम 6 बजे श्री राम बारात का जनक मंच के लिए प्रस्थान होगा। 19 सितंबर को वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन पर महाराजा जनक दोपहर 12 बजे से बड़हार की दावत देंगे। शाम 5 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रभु राम की शोभायात्रा जनक मंच के लिए निकलेगी।सर्वव्यवस्था प्रमुख बनाए गए गौरव पोद्दार ने बताया कि 20 सितंबर को शाम 5 बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा जनक मंच के लिए निकलेगी। रात 9 बजे नम आँखों से सीता जी की विदाई का कार्यक्रम होगा। 21 सितंबर को शाम 6 बजे से जनक मंच पर सम्मान समारोह और रात 10 बजे से श्री श्याम सेवक परिवार समिति के सान्निध्य में भजन गायक नरेश सैनी (गुरुग्राम) द्वारा श्री खाटू श्याम भजन संध्या का सुमधुर आयोजन किया जाएगा।


सर्वव्यवस्था प्रमुख सहित नए पदाधिकारियों का किया स्वागत


विशाल जनकपुरी महोत्सव के आयोजन में कहीं कोई चूक न रह जाए, इस दृष्टि से गौरव पोद्दार को सर्वव्यवस्था प्रमुख बनाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही सुनील विकल, रूप किशोर अग्रवाल एडवोकेट, राम प्रकाश अग्रवाल (श्री राम ज्वेलर्स), गोविंद प्रसाद अग्रवाल सीए को संरक्षक, इंद्रेश गोयल, विशाल मित्तल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष गुप्ता, भुवेश अग्रवाल, सलिल कुमार गोयल, दीपक कुमार गोयल, मोहन सिंह वर्मा, मनीष अग्रवाल (टेंप्टेशन), सतीश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, दिलीप जैन, बृजेश कुमार सिकरवार, संदीप मित्तल, पार्षद मुरारी लाल गोयल, राजेंद्र गुप्ता (ब्रज रसायन), नीरज अग्रवाल उपाध्यक्ष, तपन अग्रवाल, चंद्रवीर सिंह फौजदार, शिव मंगल गुप्ता, कशिश अग्रवाल मंत्री, पवन अग्रवाल मीडिया प्रभारी और बाँके बिहारी अग्रवाल, सुनित गोयल, कपिल अग्रवाल, अमित अग्रवाल और नीरज शाक्य को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।


यह भी रहे मौजूद


कार्यक्रम में इस दौरान राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, स्वागताध्यक्ष डीडी सिंघल गौ सेवक, संरक्षक जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, स्वागत मंत्री भरत महाजन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, रंगेश त्यागी, मंत्री गौरव चौहान, उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, जितेंद्र तिवारी, नवल तिवारी, राकेश त्यागी, सलाहकार समिति के स्वदेश विकल, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, पवन अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी पूर्व पार्षद हरीश शर्मा गुड्डू, वेद प्रकाश अग्रवाल, विजय गोयल, मंत्री रमाशंकर गुप्ता, नंदी महाजन, महिला समिति अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, मंत्री मानवी, मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, साधना वर्मा, शिखा, संगीता पोद्दार, साधना मित्तल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

#JanakpuriMahotsav | #AgraFestival | #ShriRamJankiCelebration | #MithilaNagari | #CulturalFest | #RamleelaAgra | #FestivalSchedule | #ShriRamBaraat | #TodayNewsTrack

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form