आगरा में राष्ट्रीय कार्यशाला, संचार रणनीति पर मंथन
आगरा। बुधवार को होटल कोर्टयार्ड में एक अहम राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला का उद्देश्य था संचार रणनीति का विकास और हितधारकों के बीच गहन विचार-विमर्श।कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजमेंट पर एमओयू
कार्यशाला के दौरान यह भी बताया गया कि पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी), मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत के साथ 20 मई 2024 को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे।यह एमओयू मुख्यतः वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण से संबंधित है।इसी समझौते के आधार पर बुधवार 3 सितम्बर को आगरा में हितधारक परामर्श के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। इस आयोजन का फोकस था कैसे संचार को मज़बूत कर योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुँचाया जाए।स्मृति चिन्ह देकर प्रो. एसपी सिंह बघेल का स्वागत करते आयोजक
व्हाट्सएप चैनल का किया शुभारंभ
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने पशुपालन और डेयरी विभाग के आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल का शुभारंभ किया। उनका कहना था कि यह चैनल पशुपालकों से सीधा जुड़ाव स्थापित करने में मदद करेगा।पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएँ विस्तार और संचार के माध्यम से देश के प्रत्येक किसान तक पहुँचें। यही इस कार्यशाला का मूल उद्देश्य है।यह आयोजन हमारे देश के पशुपालन क्षेत्र को नई दिशा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है। यहाँ पर सर्वोत्तम नवाचार, नई तकनीकें, वैकल्पिक समाधान और उभरते अवसर सीधे जमीनी स्तर तक पहुँच सकेंगे। इससे किसानों और पशुपालकों को सीधा फायदा होगा।कार्यक्रम में मौजूद लोग
योजनाएं तभी सफल होगी
मंत्री ने इस कार्यशाला को पशुपालकों के साथ सीधा संवाद का बहुमूल्य अवसर बताया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में हितधारकों की भागीदारी बेहद अहम है।उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से अपील की कि वे इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाएं तभी सफल होंगी जब वे जमीनी स्तर तक पहुँचें और हर पशुपालक व किसान को सीधा लाभ दें।
एक्सपर्ट ने साझा किए विचार
यूएनडीपी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस मंच पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म से संचार और आसान होगा।क्षमता निर्माण से कर्मचारियों और हितधारकों को नई तकनीक अपनाने में मदद मिलेगी।वैक्सीन कोल्ड चेन प्रबंधन से पशुधन को सुरक्षित रखने में बड़ी सफलता मिलेगी।इस आयोजन से आगरा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का केंद्र बना। देशभर से आए प्रतिनिधियों ने यहाँ अनुभव साझा किए और आगे की रणनीति तय की। इस कार्यशाला से संचार की शक्ति ही योजनाओं की सफलता तय करेगी। प्रशिक्षण और तकनीकी नवाचार से पशुपालन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।डिजिटलीकरण से हर किसान तक जानकारी समय पर पहुँचेगी।
कार्यशाला में ये रहे मौजूद
कार्यशाला में वर्षा जोशी, अतिरिक्त सचिव (सीडीडी)डॉ. एंजेला लुइसिगी, निवासी प्रतिनिधि, यूएनडीपी भारत,अमित कुमार घोष, प्रधान सचिव, पशुपालन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार इसके अलावा डीएएचडी के वरिष्ठ अधिकारी और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से आए निदेशक और प्रतिनिधि भी कार्यशाला का हिस्सा बने।
#AgraWorkshop | #SPSinghBaghel | #NationalWorkshop | #FarmersFirst | #LivestockDevelopment | #AnimalHusbandry | #ColdChainManagement | #UNDPIndia | #FarmerEmpowerment | #DigitalCommunication | #TodayNewsTrack