janakpuri mahotsav agra 2025:भक्ति, जोश और उल्लास का अद्भुत संगम – निकली जनकपुरी आमंत्रण यात्रा

हम द्वार सजाएँ, हम दीप जलाएँ, राम आएंगे..

भैया! जनकपुरी कौ पांँच दिना कौ न्यौता है. सबन्नै आनौ है.


श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले


 युवा राम भक्तों ने दोपहिया वाहनों पर सवार होकर

 

जनकपुरी देखने के लिए नगर वासियों को किया आमंत्रित

Devotees carrying saffron flags in Janakpuri Festival procession, Agra


आगरा। “हम द्वार सजाएँ, हम दीप जलाएँ, राम आएंगे... नैना भीगे-भीगे जाएँ, कैसे खुशी ये छुपाएँ, राम आएंगे...” ऐसे हृदयस्पर्शी भजन की सुरधारा और “जय श्री राम” के गगनभेदी जयघोषों के बीच रविवार सुबह का नजारा अद्भुत था। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले सैकड़ों युवा रामभक्त शांति का प्रतीक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनकर, दोपहिया वाहनों पर सवार होकर और सनातन धर्म का भगवा ध्वज लहराते हुए श्रीराम चौक, कमला नगर से नगरवासियों को जनकपुरी महोत्सव में आमंत्रित करने निकले। भक्ति, जोश, उत्साह और हर्ष-उल्लास का ऐसा ज्वार उमड़ा कि पूरा कमला नगर और बल्केश्वर क्षेत्र राम के रंग में रंग गया।


लय तक निकाली गई इस विशाल और भावपूर्ण आमंत्रण यात्रा में कमला नगर और बल्केश्वर के विभिन्न मार्गों पर क्षेत्रवासियों ने राम भक्तों पर जमकर पुष्प वर्षा की और जगह-जगह उनका स्वागत किया। कर्मयोगी फव्वारा चौक पर कर्मयोगी एंक्लेव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पार्षद पति पवन बंसल के नेतृत्व में आमंत्रण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया, वहीं कमला नगर पानी की टंकी चौराहे पर सिंधु सेवा संगम द्वारा अमृत मखीजा के नेतृत्व में आमंत्रण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समिति के महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल द्वारा ब्रजभाषा में दिया गया निमंत्रण सभी के दिल को छू गया। वह लगातार माइक से पुकार रहे थे,भैया! जनकपुरी में पाँच दिना को न्यौता है.. जनकपुरी देखिबे सबन्नै आनौ है।

Devotees on two-wheelers with saffron flags during Janakpuri Festival invitation procession in Agra

इससे पूर्व श्री राम चौक पर समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने प्रभु श्री राम की ध्वज पताका लहराकर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। आमंत्रण यात्रा का संयोजन और नेतृत्व शैलू गौतम व संचालन महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया।आमंत्रण यात्रा में भोला अग्रवाल, राकेश वर्मा, धीरज वर्मा, आरके सिंह, अखिल जैन और शोभित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही। इस दौरान श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, नंदी महाजन, दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, संतोष मित्तल, तपन अग्रवाल, गौरव परमार, जुगल श्रोत्रिय, विनय आगरी, हरीश शर्मा गुड्डू, चंद्रवीर फौजदार, मनोज शाक्य, मनीष बंसल, नवनीत कुलश्रेष्ठ एड., बीपी शाक्य और वंश अग्रवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

#JanakpuriFestival #AgraNews #RamBhakti #LordRam #DevotionalProcession #IndianCulture #ReligiousEvents #SpiritualJourney

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form