Agra janakpuri mahotsav 2025: राम राम रटते रहो जब तक घट में प्राण, कभी तो दीन दयाल के भनक पड़ेगी कान

जनकपुरी महोत्सव आयोजन महिला समिति ने भक्ति भाव से किया सुंदरकांड पाठ..


मनोहारी फूल बंगले से सजाया भक्ति का अद्भुत उत्सव


आगरा। जनकपुरी महोत्सव आयोजन महिला समिति के तत्वावधान में कमला नगर ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ एवं भव्य फूल बंगला का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर पुष्पों की सुगंध, भक्ति गीतों और हनुमान जी के जयकारों से रह रहकर गूँजता रहा।

कमला नगर ई ब्लॉक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में जनकपुरी महोत्सव आयोजन महिला समिति द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में शामिल मिथिला नगरी की महिलाएं


श्रद्धालुओं को दिव्य और आध्यात्मिक अनुभूति कराई

सुरेंद्र अरोड़ा की मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ की पावन वाणी और फूल बंगले की अनुपम सज्जा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को दिव्य और आध्यात्मिक अनुभूति कराई। पूरे कार्यक्रम में भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल हमारी आस्था को गहरा करते हैं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बाँधने का कार्य भी करते हैं। सुंदरकांड पाठ और फूल बंगले के माध्यम से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि भक्ति, प्रेम और सहयोग से हम हर कार्य को सफल बना सकते हैं।



मुख्य संरक्षक रानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, शिप्रा बंसल, शुचिता, पद्मा रेपुरिया, निशा अग्रवाल, मधु बंसल, राखी अग्रवाल, अनु अग्रवाल, लक्ष्मी वार्ष्णेय, मिनी गोयल, सुमन अग्रवाल, दीप्ति गर्ग, इन्द्रा अग्रवाल, सीमा बंसल, बबीता गोयल, डॉली सिंघल और सरिता गोयल ने इस आयोजन में सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुँचाया।इस दौरान श्वेता बंसल, मंजू मंगल, संगीता पोद्दार, अंजू, सोनिया शर्मा, रिचा मांगलिक, साधना वर्मा, अनुराधा गुप्ता, रुचि मित्तल, मधु बंसल भी मौजूद रहीं।



लक्ष्मीनारायण मंदिर को आकर्षक फूल बंगले के रूप में सजाने में मीनाक्षी अग्रवाल, रीमा, शालिनी अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल और मोहिनी का विशेष प्रयास उल्लेखनीय रहा।अंत में समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया गया और यह संकल्प लिया गया कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों को भविष्य में और भी भव्य रूप में निरंतर आयोजित किया जाएगा।


#SundarkandPath | #JanakpuriMahotsav | #LaxmiNarayanTemple | #FlowerBungalow | #AgraEvents | #BhaktiUtsav | #DevotionalEvents | #AgraNews | #HinduFestivals | #WomenCommittee








Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form