आगरा। आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने धर्मांतरण के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना शाहगंज पुलिस टीम ने लालच, बीमारी ठीक करने और चमत्कार दिखाने के माध्यम से लोगों का धर्मांतरण कराने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।प्रेसवार्ता में धर्मांतरण गैंग के खुलासे की जानकारी देते डीसीपी सिटी सोनम कुमार
राजकुमार लालवानी है मास्टर माइंड
पुलिस ने बताया कि 1 और 2 सितंबर को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना शाहगंज में कार्रवाई की गई। मोहल्ला के एक व्यक्ति रजकुमार लालवानी ने करीब चार वर्ष पहले मुंबई से आगरा आकर ईसाई धर्म अपनाया। इसके बाद उसने अपने घर पर लोगों को बुलाकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया। पुलिस ने बताया कि रजकुमार लालवानी अपने घर पर ईसाई धर्म की प्रार्थना करवाता, बाइबल पढ़वाता और लोगों को धर्मांतरण के लिए दबाव डालता था।धर्मांतरण गैंग के आठ आरोपियों को किया गया है अरेस्ट
बीमारी ठीक करने के नाम पर फंसाता था जाल में
गिरोह गरीब और बीमार लोगों को लालच देता था। पुलिस के अनुसार रजकुमार लालवानी ने लोगों को कहा कि अगर वे हिन्दू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाते हैं, तो उनके पूरे परिवार की बीमारी दूर हो जाएगी और बच्चों को अच्छी शिक्षा व नौकरी दिलाई जाएगी।पुलिस ने बताया कि रजकुमार ने अपने साथ अनूप कुमार, कमल कुंडलनी, जयकुमार और अरुण तथा तीन महिलाओं को जोड़ा था। यह गिरोह वीक एंड और अन्य दिनों पर लोगों को बुलाकर धर्मांतरण करवाता था।पुलिस के अनुसार, गिरोह ने गरीबों और बीमारों को अपने घर बुलाकर चमत्कार दिखाने और प्रार्थना कराकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विदेशों तक फैला था नेटवर्क
पुलिस की जांच में सामने आया कि संडे को ये सुबह और शाम को विशेष पूजा करते थे। इसमें बाइबिल पढ़वाते थे। इसके अलावा जूम मीटिंग से दूसरे देशों (स्पेन-दुबई) में बैठे लोगों से बात कराकर ब्रेन वॉश करते थे। इसमें दुबई और स्पेन से भी लोग जुड़ते थे। ये लोग कहते थे कि ईसाई धर्म अपनाने से बेहतर जिंदगी मिलेगी और सरकारी नौकरी भी मिलेगी।
यूट्यूब चैनल पर पूजा की वीडियो करते थे अपलोड
राजकुमार ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बना रखा था। इसका नाम "चर्च ऑफ गॉड आगरा" है। इस पर वो रविवार को होने वाली विशेष पूजा के वीडियो अपलोड करता था। ये पूजा में आए लोगों को ईसाई धर्म की किताबें भी बांटते थे। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि इनके नेटवर्क और फंडिंग के बारे में जांच की जा रही है।
मास्टर माइंड समेत अन्य गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में रजकुमार लालवानी निवासी केई रनगर, अनूप कुमार पुत्र फूलसहाय निवासी पंचशील कॉलोनी, कमल कुंडलनी पुत्र मनोहर लाल निवासी राहुल ग्रीन, जयकुमार पुत्र वसु देव मल निवासी ईट्स शास्त्रीपुरम और अरुण पुत्र दशवदसांह निवासी बराहखंभा शामिल हैं। इसके अलावा गिरोह की तीन महिला आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आई हैं, जो सक्रिय रूप से इस पूरे नेटवर्क को चलाने में सहयोग कर रही थीं।
ये सामान किया बरामद
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के कब्जे से 15 बाइबल, 03 ईसाई गीतों की पुस्तकें, 4 डायरी, 8 रजिस्टर, 6 मोबाइल फोन, 2 कार (एक अर्टिगा और एक ईऑन हुंडई) और ₹13,165 नकद बरामद हुए।
पूछताछ में सामने आए तथ्य
पुलिस टीम ने बताया कि रजकुमार लालवानी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह करीब 4 साल पहले मुंबई से आगरा आया और तब से लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा था।रजकुमार ने कहा कि वह अपने साथ अनूप कुमार, कमल कुंडलनी, जयकुमार, अरुण और तीन महिलाओं को जोड़ कर काम करता था।पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गरीब और बीमार लोगों को वीक एंड संडे को अपने घर बुलाकर धर्मांतरण करवाया। इसके लिए उन्होंने चमत्कार दिखाए और धार्मिक पुस्तकें बांटी।
गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस अब ये भी तलाश कर रही है कि इस गैंग में कितने लोग जुड़ हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर ही है।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के धर्मांतरण या बहलावे में न आएं।यदि कोई व्यक्ति इस तरह के दबाव में आता है, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना शाहगंज की पुलिस टीम जिनमें प्रभारी निरीक्षक दबरेश पाल, उपनिरीक्षक एम.पांडेय, उपनिरीक्षक प्रभात कुमार, उपनिरीक्षक राहुल शर्मा, उपनिरीक्षक वैभव राठी, उपनिरीक्षक अभय द्विवेदी, हेड कांस्टेबल कोमल पांडेय, रूपेश भारती, कांस्टेबल शीशपाल, रजित कुमार शामिल रहे।
#AgraPolice #ReligiousConversion #CrimeNews #ShahganjPolice #LawAndOrder #AgraNews #धर्मांतरण #पुलिस_क्राइम #BreakingNews #IndiaNews #CommunitySafety #AgraUpdates #PoliceAction #CitizenAlert #TodayNewsTrack