janakpuri mahotsav agra 2025: जनकपुरी में प्रवेश के लिए सज रहे आकर्षक द्वार, महोत्सव में मदद के लिए लगवाएं अपने इश्तिहार

चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर में उतारी प्रभु राम की आरती, नये पदाधिकारियों का किया स्वागत


आगरा। श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कमला नगर में आयोजित होने जा रहे विशाल एवं भव्य जनकपुरी महोत्सव को सफल और सार्थक बनाने के लिए कमला नगर के हर ब्लॉक से सक्रिय और प्रतिष्ठित लोग निरंतर जोड़े जा रहे हैं।

Janakpuri Mahotsav Agra 2025 – Decorative entry gates and shops in Kamla Nagar
जनकपुरी कार्यालय पर नये पदाधिकारी बाएँ से कार्तिक सेठ, राहुल तिवारी, सौरभ पाठक, मंजीत सिंह यादव और राहुल शाक्य के साथ श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल एवं अन्य

लगे सियाराम के जयकारे

इस क्रम में रविवार को बी- ब्लॉक स्थित जनकपुरी महोत्सव के कार्यालय पर समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने नये पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उनका माला पहनाकर स्वागत किया।चंद्र ग्रहण के कारण प्रभु राम की प्रतिदिन शाम को होने वाली आरती का कार्यक्रम भी दोपहर में ही इसी स्वागत समारोह के दौरान किया गया। सबने मिलकर जय सियाराम के जयकारे लगाए और जनकपुरी को ऐतिहासिक, भव्य, अकल्पनीय और बेहतरीन बनाने के लिए संकल्प व्यक्त किया।


ये रहे मौजूद

इस दौरान संरक्षक राकेश मंगल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, विधि प्रकोष्ठ संयोजक दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, प्रशासनिक व्यवस्था प्रभारी अनिल अग्रवाल एडवोकेट, पत्रिका प्रकाशन प्रभारी विजय गोयल, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, मनीष बंसल, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बीपी शाक्य, संजीव शर्मा, दिनेश, पवन अग्रवाल भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


नये पदाधिकारियों में यह रहे शामिल


नये पदाधिकारियों में मंत्री के पद पर सौरभ पाठक, मंजीत सिंह यादव, राहुल तिवारी और कार्तिक सेठ चुने गए, वहीं उप मंत्री के पद पर राहुल शाक्य और आकाश गौतम चुने गए।



प्रवेश द्वारों और दुकानों की इन्हें मिली जिम्मेदारी


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव में कमला नगर क्षेत्र के सभी मार्गों पर सुंदर सजावट करते हुए भव्य एवं आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। जनकपुरी भ्रमण करने वाले लाखों भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी लगाई जा रही हैं।प्रवेश द्वारों पर अपने प्रतिष्ठान या पेशे का विज्ञापन करने के इच्छुक लोग समिति के संरक्षक राकेश मंगल (मारुति बिल्डर) से 98370 90640 या संरक्षक नरेंद्र बंसल चाँदी वालों से 9319104662 पर संपर्क कर सकते हैं। मिथिला नगरी के विभिन्न मार्गों पर लगने वाली दुकानों के पंजीकरण के लिए इच्छुक लोग समिति के महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल से 9837327402 या संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल से 9759685580 पर संपर्क कर सकते हैं।

#JanakpuriMahotsav #AgraFestival #JanakpuriFestival2025 #KamlaNagarAgra #RamBhakti #AgraEvents #SpiritualFestival #RamAarti #JanakpuriAgra #FestivalInAgra

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form