आगरा। शहर के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित रामरघु आनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के सुबह 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। पांच साल की बच्ची अनाहिता अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय बच्ची की मां धारणा सिंह रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। बेटी अनाहिता नींद से जागी और मां को न देखकर बालकनी की रेलिंग पर चढ़ गई। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। बच्ची की मां धारणा चीख-पुकार करती देखी गईं और खुद भी बेहोश हो गईं। पिता मनोज प्रताप सिंह सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। परिवार में ढाई साल का बेटा भी है।
रामरघु आनंदा अपार्टमेंट फेज-टू की आठ मंजिल वाली बिल्डिंग का फ्लैट C-724 हादसे की जगह थी। पड़ोसियों और सुरक्षा गार्ड के अनुसार, फ्लैट में ताला लगा हुआ था, जिसे खोला गया तो अंदर बच्चा सो रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू की। इंस्पेक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराना आवश्यक है। एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने कहा कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें मां के मॉर्निंग वॉक पर जाने के कारण और बालकनी सुरक्षा की स्थिति शामिल है।
मां धारणा ने पुलिस को बताया कि वह रोज सुबह जल्दी उठकर टहलती हैं ताकि समय पर बेटी को स्कूल भेज सकें। उन्हें लगा था कि बेटी सो रही है। बालकनी का दरवाजा बंद था, लेकिन शायद बच्ची ने खुद ही खोल लिया था।
सुरक्षा गार्ड के मुताबिक, बच्ची के गिरने के बाद हर फ्लोर पर शोर मचाया गया, लेकिन कोई भी तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दे पाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सभी विवरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#AgraNews #ChildAccident #BalconyFall #AgraCrime #SafetyAwareness #5YearOldDeath