आगरा। धाकरान चौराहा स्थित ठा. बृज किशोर मंदिर में गोवर्धन पूजा के अवसर पर केबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय स्कूटी से पहुँचे। शहर के विभिन्न मंदिरों में भगवान गोवर्धन की पूजा आज धूमधाम से आयोजित की गई। लोगों की श्रद्धा और प्रेम भावनाओं का सम्मान करते हुए मंत्री उपाध्याय ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच अधिकतर मंदिरों की पूजा में सम्मिलित होकर प्रतिभाग किया।
अपने वार्ड क्षेत्र के धाकरान चौराहा स्थित ठा. बृज किशोर मंदिर, जो नगला धाकरान के ढलान पर स्थित है, पहुँचने के लिए कैबिनेट मंत्री ने चोट के कारण स्कूटी का सहारा लिया। प्रोटोकॉल तोड़ते हुए जब वे स्कूटी से मंदिर पहुँचे, तो एमजी. रोड पर यह नज़ारा देख लोगों के मुँह से बरबस निकल पड़ा। मंत्री हो तो ऐसा, जो जनता और अपने लोगों की भावना की कद्र करे।
मंदिर परिसर में कर्ण सिंह धाकड़, चौ. अजय सिंह धाकड़, रामू भाई, राजवीर सिंह धाकड़, महेंद्र सिंह धाकड़, बृजराज धाकड़, शशिभूषण धाकड़, धर्मेंद्र धाकड़, नन्दलाल धाकड़ सहित धाकड़ समाज के प्रमुख बुजुर्गों ने मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
#YogendraUpadhyay #GovardhanPuja #AgraNews #UttarPradesh #BrijKishorTemple #HinduFestival #MinisterOnScooter #PublicConnect #Devotion #TodayNewsTrack