आगरा।उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने टिकट चेकिंग के क्षेत्र में सितंबर 2025 में शानदार उपलब्धि दर्ज की है। इस महीने के दौरान मंडल ने 27,050 मामलों में कार्रवाई कर 1.54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला, जो पिछले वर्ष सितंबर 2024 की तुलना में 1.71 प्रतिशत अधिक राजस्व है।
मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के दिशा-निर्देशन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट यात्रियों पर रोक लगाना, अनियमित यात्रा करने वालों को चिन्हित करना, और रेल परिसरों में अनुशासन बनाए रखना था।
जाँच टीमों ने मंडल के विभिन्न स्टेशनों और रेलखंडों पर दिन-रात औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इसमें बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने, धूम्रपान करने वाले यात्रियों और अनधिकृत वेंडरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।
इस विशेष अभियान के दौरान कुल 27,050 यात्रियों पर कार्रवाई की गई
- 14,511 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया, जिनसे ₹94.35 लाख का जुर्माना वसूला गया।
- 12,517 यात्रियों पर अनियमित यात्रा के लिए ₹59.52 लाख का जुर्माना लगाया गया।
- 22 यात्रियों को बिना बुक लगेज लेकर यात्रा करने पर ₹26,815 रुपये का दंड लगाया गया।
इन सभी मामलों से कुल 1.54 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि पिछले वर्ष इसी माह में 1.51 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस प्रकार 1.71 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो मंडल के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन माना जा रहा है।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा मंडल में टिकट चेकिंग को और गति दी जा रही है। चेकिंग स्क्वायड द्वारा ट्रेनों में दिन-रात औचक निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही, मंडल के सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों और रेलखंडों पर सघन टिकट जांच निरंतर जारी है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, रेल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखें और नियमों का पालन करें। उत्तर मध्य रेलवे ने दोहराया कि वह यात्री सेवा में सदैव तत्पर है और यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
#AgraNews #IndianRailways #TicketChecking #RailwayRevenue #AgraDivision #TodayNewsTrack #NorthCentralRailway #PassengerSafety #RailwayUpdate #BreakingNews