मिशन शक्ति 5.0: विद्यार्थियों को आत्म-सुरक्षा और बाल सुरक्षा के प्रति किया जागरूक , कानूनी और डिजिटल पहलुओं पर दी जानकारी

गुड टच और बैड टच पर डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हुई एक दिवसीय संगोष्ठी

आगरा। मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में गुड टच और बैड टच विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान संस्थान, यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल डी.बी.आर.ए.यू और महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Students and faculty lighting the ceremonial lamp at Good Touch and Bad Touch seminar at DBRAU, Agra

कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. आशु रानी के मार्गदर्शन और मिशन शक्ति नोडल अधिकारी एवं निदेशक गृह विज्ञान संस्थान अचला गक्खड़ के नेतृत्व में हुआ। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूक करना और आत्म-सुरक्षा की भावना को प्रोत्साहित करना था।

Advocate Namrata Mishra delivering lecture on legal aspects of Good Touch and Bad Touch at DBRAU

मुख्य वक्ता एडवोकेट नम्रता मिश्रा ने गुड टच और बैड टच के कानूनी पहलुओं पर विस्तृत और प्रभावशाली व्याख्यान दिया। उन्होंने बाल यौन शोषण से संबंधित कानूनों, विशेषकर POCSO अधिनियम और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। अपने सत्र के अंत में विद्यार्थियों को बाल सुरक्षा की शपथ (Oath of Safety) भी दिलाई।

University Model School students taking Oath of Safety during Good Touch and Bad Touch seminar at DBRAU

संगोष्ठी के दौरान एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म दिखाई गई, जिसमें गुड टच और बैड टच से संबंधित जानकारी दी गई। पूर्व सदस्य महिला प्रकोष्ठ निर्मला दीक्षित ने भी बच्चों के साथ अनुभव और आवश्यक जानकारी साझा की।

डॉ. नेहा सक्सेना, असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान संस्थान, ने "वर्चुअल दुनिया में गुड टच और बैड टच" पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने डिजिटल माध्यमों में अनुचित व्यवहार, साइबर सुरक्षा और बच्चों को तकनीकी रूप से जागरूक बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।


डॉ. अनुपमा गुप्ता, असिस्टेंट प्रोफेसर, गृह विज्ञान संस्थान, ने "सेफ टच और अनसेफ टच के अंतर को जानें" विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को अपने अनुभव साझा करने, संवाद बनाए रखने और संदेह की स्थिति में विश्वासपात्र वयस्क से संपर्क करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल के 185 छात्र और 162 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने वक्ताओं से अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। प्रधानाचार्य सौरभ निषाद और उनकी टीम ने कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया।




कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति यादव और डॉ. कविता सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रो. अर्चना सिंह, डीन गृह विज्ञान एवं महिला प्रकोष्ठ समन्वयक, ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. संघमित्रा गौतम, डॉ. दीप्ति सिंह और डॉ. प्रिया यादव का विशेष सहयोग रहा। संस्थान के छात्र, छात्राओं और ऑफिस स्टाफ ने भी पूरी मदद की।

यह संगोष्ठी अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही। इससे विद्यार्थियों में आत्म-सुरक्षा की चेतना विकसित हुई और समाज में बाल सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी फैलाया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में अचला गक्खड़, प्रो. अर्चना सिंह, सौरभ निषाद, एडवोकेट नम्रता मिश्रा, निर्मला दीक्षित, प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा (डीन छात्र कल्याण, डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय) और स्नेहलता (उपाध्यक्ष, यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल) शामिल रहे।

#GoodTouchBadTouch #ChildSafety #MissionShakti #DBRAUAgra #StudentAwareness #SelfProtection #POCSO #CyberSafety #EducationForChildren #GirlsSafety #BoysSafety

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form