फतेहाबाद। निबोहरा पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे आधा दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार कब्जे व मालफड़ से 38 हजार नकद, 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक निबोहरा जयनारायण सिंह ने बताया कि थाना पुलिस बुधवार की रात में क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ग्राम सुखई गढ़ी से जंगल की ओर खेत के बराबर में हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के कब्जे से 38020/- रुपए नकदी, 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। जिसके संबंध में थाना निबोहरा पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पकड़े गए जुआरियों में धर्मेंद्र पुत्र मानसिंह, नोत्रपाल पुत्र मोहर सिंह निवासीगण ग्राम सुखई गढ़ी, नीचाखेड़ा, प्रवीण पुत्र वीरी सिंह, भीमसेन पुत्र भूरी सिंह निवासीगण ग्राम नीचाखेड़ा थाना निबोहरा, चौबसिंह पुत्र हरविलास निवासी ग्राम भोगपुरा बाग थाना निबोहरा, डरेलाल पुत्र खूब सिंह निवासी आलमपुर थाना निबोहरा को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जयनारायण सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार,गौरव कुमार,बादल चौहान कांस्टेबल अर्जुन चौधरी, हिमांशु आदि रहे।
#NibohraPolice #GamblingArrest #Fatehabad #IllegalGambling #PublicGamblingAct #PoliceAction #CrimeNews #LawAndOrder