आगरा: शहर के ताजगंज क्षेत्र से बुधवार की दोपहर लापता हुई चार साल की मासूम बच्ची गोल्डी को पुलिस ने 30 घंटे बाद सुरक्षित बरामद कर उसके माता-पिता के हवाले कर दिया। बच्ची के मिलने के बाद उसकी मां बबली खुशी से फफक-फफक कर रो पड़ी और बेटी को गोद से नहीं उतरने दिया।
बच्ची बुधवार दोपहर ताजगंज की पुरानी मंडी निवासी अपने दादा पप्पू ठाकुर के साथ शाहजहां गार्डन घूमने निकली थी। खेलते-खेलते वह गार्डन से बाहर चली गई। दादा ने तलाश की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। परिवार ने तुरंत ताजगंज थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सीसीटीवी फुटेज से खुला मामला
पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में टोपी पहने और दाढ़ी वाला युवक बच्ची का हाथ पकड़कर ले जाता दिखा। इसके बाद 100 से अधिक पुलिसकर्मी बच्ची की तलाश में लगे। फुटेज के आधार पर आरोपी शोएब का पता दिल्ली के शकूरपुर इलाके में चला।
दिल्ली में महिला के घर मिली बच्ची्
दिल्ली पुलिस की मदद से टीम ने प्रीतमपुरा इलाके के शकूरपुर में महिला के घर छानबीन की। महिला ने बताया कि उसे बच्ची औरंगाबाद, महाराष्ट्र निवासी शोएब ने दी थी। महिला का कहना था कि बच्ची उसके भाई की बेटी है और वह उसे पालना चाहती थी क्योंकि उसके अपने कोई बच्चे नहीं हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
शोएब को दिल्ली में उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बच्ची को महिला के पास सौंप दिया था। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि सौदे में कितने पैसे तय हुए थे। पुलिस को उसके मोबाइल से कई अहम सुराग मिले, जिससे यह पता चला कि वह पहले से इसी तरह के सौदे करता रहा है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे एक पूरा गिरोह काम कर रहा है जो पैसों के लिए बच्चों को बेचता है।
परिवार का दर्द और खुशी
गोल्डी के पिता मोनू ठाकुर ने बताया कि बच्ची अपने दादा के साथ खेलते-खेलते मस्जिद के पास मौलवी द्वारा बहलाकर ऑटो में बैठा ली गई थी। गुरुवार देर रात पुलिस बच्ची और आरोपी को लेकर आगरा पहुंची। बच्ची को देखते ही मां बबली अपनी गोद में ले बैठीं और परिवार में खुशी का माहौल बन गया।इस अभियान का नेतृत्व एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने किया। पुलिस की तेजी और टीमवर्क की वजह से बच्ची को 18 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बरामद किया गया।
#AgraNews #ChildKidnap #GoldenGirlRescue #Tajganj #DelhiPolice #ChildSafety #PoliceInvestigation #BreakingNews #CrimeNews #ChildTrafficking #SafeRecovery #FamilyReunion #TodayNewsTrack #ShowebArrested #LawAndOrder #FourYearOld #AgraUpdates #KidsSafety #PoliceAction #RescueOperation