आगरा। राजकीय रेलवे पुलिस आगरा कैंट की टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 7.793 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक लाख पांच हजार रुपये आंकी गई है।जीआरपी आगरा कैंट की गिरफ्त में गांजा तस्कर, टेबिल पर पोटली में रखा है बरामद किया गया गांजा
यह कार्रवाई रेलगाड़ियों में अवैध माल तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप रेल मार्गों पर नशे और अवैध पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष चेकिंग की जा रही है। अभियान के दौरान थाना जीआरपी आगरा कैंट की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली, इसी दौरान एक युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान नीरज सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी सोझना जाया थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 268/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांजा को अन्य जनपदों में ले जाकर बेचने की फिराक में था।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में एसआई मोहम्मद वसीम अहमद, हेड कांस्टेबल अजयपाल और कांस्टेबल आकाश कुमार शामिल रहे। टीम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। रेलवे पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि किसी भी स्थिति में रेलमार्गों को अपराध मुक्त रखा जा सके।
#AgraNews #RailwayPolice #GanjaSeizure #DrugTrafficking #NDPSAct #AgraCantt #PoliceAction #UPPolice