फतेहाबाद। खेत जोत रहे किसान पर गांव के दबंगों ने लाठी-डंडों और तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने ट्रैक्टर चालक को भी दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसका हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आईं। खेत में फायरिंग और मारपीट की पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गुरुवार की दोपहर करीब 12: 30 बजे थाना फतेहाबाद क्षेत्र के नयापुरा , खंडेर निवासी महेश पुत्र सोबरन सिंह अपना खेत जोत रहे थे। तभी गांव के ही दबंग लोगों के द्वारा लाठी-डंडों, तमंचे से आकर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित का आरोप है के उक्त लोगों ने मेरे ऊपर तमंचे से फायर ठोक दिया। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रैक्टर चालक रामज्ञान पुत्र ताराचंद निवासी गढ़ी परशुराम , थाना डौकी के साथ भी उक्त लोगों के द्वारा बेरहमी से मारपीट की गई। तमंचे से फायरिंग की गई और खेत जोत रहे ट्रैक्टर चालक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया,जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मारपीट के दौरान ट्रैक्टर चालक का हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोट आई हैं। ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए सीएचसी फतेहाबाद पर भर्ती कराया गया है।
करते घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया।पीड़ित किसान का आरोप है कि उक्त दबंग किस्म के लोग हैं और मारपीट में घर की महिलाओं को आगे कर लड़ाई करते हैं। पीड़ित किसान महेश ने बताया कि कि खेत का सरकारी बंटवारा हो चुका है, प्रशासन के द्वारा विगत 20 अगस्त को भूमि पर कब्जा दिलाया गया था। बावजूद इसके दबंग लोग खेत पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसको लेकर उक्त लोग आए दिन मारपीट, लड़ाई झगड़ा हैं।
पीड़ित के द्वारा घटना की शिकायत थाना फतेहाबाद में की गई। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्जकर घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए सीएचसी फतेहाबाद पर भर्ती कराया गया है। वहीं मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस बारे में डीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास से बात करने पर बताया कि घटना में शामिल लोगों पर मुकदमा लिखा जा चुका है, इन लोगों पर पूर्व में भी मुकदमे हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी