आगरा। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आगरा जोन, पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) आगरा, अपर पुलिस आयुक्त सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करतीं एडीजी आगरा जोन
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों के नाम शहीद पुस्तक से पढ़े गए। उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने मौन रखकर शहीदों के अमर साहस, अटूट कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को नमन किया। एडीजी ने कहा कि शहीद पुलिस जवान कोई नाम मात्र नहीं, बल्कि एक भावना हैं, जो हर वर्दीधारी के हृदय में कर्तव्य का उजाला जगाते हैं। राष्ट्र सदा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।
इस अविधि में कमिश्नरेट आगरा के तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए, जिसमें स्व. सुभाष यादव, आरक्षी 12 नवम्बर 2024 को, स्व. राजवीर सिंह, मुख्य आरक्षी 24 मई 2025, तथा स्व. रोहित यादव, आरक्षी 14 अगस्त 2025 शामिल हैं।
शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया और शोक संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त (पश्चिम), पुलिस उपायुक्त (पूर्व), पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त (यातायात) सहित समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
#AgraPolice #PoliceCommemorationDay #UPPolice #PoliceMartyrs #AgraNews #TodayNewsTrack #PoliceCommissionerateAgra #TributeToMartyrs #ADGAgraZone #UPNews