Agra Railway News: आगरा मंडल ने दीपावली एवं छठ पर्व पर चलाईं 56 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिली राहत

आगरा।दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने व्यापक स्तर पर तैयारियां कीं। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के मार्गदर्शन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 56 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का सफल संचालन किया गया, ताकि त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में लोगों को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके।

Agra Railway Station during Diwali with festival special trains

मंडल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग और प्रमुख गंतव्यों की आवश्यकताओं का गहन विश्लेषण करते हुए इन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की। ये ट्रेनें आगरा मंडल के प्रमुख स्टेशनों आगरा कैंट, आगरा फोर्ट, ईदगाह, मथुरा जंक्शन और धौलपुर से चलकर देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बांद्रा टर्मिनस, सूरत, पटना, बनारस, सियालदह, जोधपुर और अन्य प्रमुख शहरों तक पहुंचीं।

Passengers boarding Agra Division festival special train

इन अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को नियमित ट्रेनों में भीड़भाड़ से राहत मिली और अपने घर-परिवार तक पहुंचना आसान हुआ। यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए और ऑनलाइन बुकिंग सुविधा को भी मजबूत किया गया।

मंडल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें समयबद्ध, सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में संचालित हों। ट्रेनों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था और कोचों की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। परिचालन के दौरान ट्रेनों की समयपालन पर भी निरंतर निगरानी रखी गई ताकि यात्रियों को भरोसेमंद यात्रा सुविधा मिल सके।

Clean and well-maintained coach of festival special train

इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कंट्रोल रूम और हेल्पडेस्क को सक्रिय रखा गया, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके।

आगरा मंडल की इस विशेष पहल से दीपावली और छठ पर्व के दौरान हजारों यात्रियों को अपने गंतव्यों तक सुगमता से पहुंचने में मदद मिली। यह प्रयास भारतीय रेल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत वह हर विशेष अवसर पर यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।

#AgraDivision | #NorthCentralRailway | #FestivalSpecialTrains | #DiwaliTravel | #ChhathFestival | #PassengerSafety | #TrainOperations | #IndianRailways | #AgraRailwayStation | #OnlineTicketBooking

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form