आगरा। दीपावली के उपरांत अब सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियाँ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हो गई हैं। बल्केश्वर स्थित पार्वती घाट पर पिछले कई दिनों से पूर्वांचल समाज के लोग श्रमदान कर घाट की सफाई, समतलीकरण और सौंदर्यीकरण में जुटे हुए हैं।
आगरा का यह सबसे प्राचीन घाट होने के कारण यहाँ प्रतिवर्ष छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के सुचारू आगमन और पूजन व्यवस्था के लिए समाजसेवी लगातार प्रयासरत हैं।
मंगलवार सुबह नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार स्वयं पार्वती घाट पहुँचे और घाट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं सहयोगी टीमों को प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, कचरा निस्तारण, जलस्तर नियंत्रण एवं मार्ग स्वच्छता से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
घाट पर चल रहे श्रमदान और व्यवस्था में सक्रिय रूप से जुड़े राकेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, प्रभु प्रसाद, हनुमान टीम के सत्येंद्र सिंह, रवि पांडेय, विकास कुमार, संजय यादव सहित अनेक समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
राकेश शुक्ला ने कहा कि छठ महापर्व केवल पूजा नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और सहयोग का उत्सव है। हम सभी कार्यकर्ता मिलकर श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर घाट उपलब्ध कराने का संकल्प लेते हैं।जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम भी पूर्ण तन्मयता के साथ सहयोग कर रही है, ताकि आगामी छठ पूजा महोत्सव का आयोजन सुचारू, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न हो सके।
#ChhathMahaparv | #ParvatiGhat | #AgraNews | #PurvanchalSociety | #Volunteers | #FestivalPreparations | #AdministrationSupport | #CleanGhat | #SafeFestival | #AgraNagarNigam