Railway Crime News: सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में हुई चोरी का खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

टूंडला। थाना जीआरपी टूण्डला जंक्शन पुलिस टीम ने सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के कोच से सूटकेस चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक चेन, एक जोड़ी कान की बाली/झुमका (पीली धातु), दो तोडिया (सफेद धातु) और 4,110 रुपये नकद बरामद हुए।

GRP Tundla Police arrest three suspects in Sealdah-Ajmer Express suitcase theft case

अभियुक्त विनोद उर्फ रईस, रवि प्रकाश और गजेन्द्र पुलिस के अनुसार शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।पुलिस टीम को 21 अक्टूबर मंगलवार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पूर्वी छोर पर तीन चोर चोरी की फिराक में बैठे हैं। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में चोरी का सामान बरामद हुआ।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इसी माह की 9 या 10 तारीख को सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच से सूटकेस चोरी किया था। इस मामले में थाना जीआरपी टूण्डला जंक्शन पर मुकदमा संख्या 09/2025 धारा 305(बी) बीएनएस दर्ज है, जिसमें अब धारा 317(2) और 317(5) बीएनएस की वृद्धि की गई है।

ये किए गए गिरफ्तार

  1. विनोद उर्फ रईस पुत्र होरीलाल, निवासी कृष्णा नगर, जलेसर रोड, थाना उत्तर फिरोजाबाद (उम्र 41 वर्ष)
  2. रवि प्रकाश पुत्र अजीत बाबू, निवासी ग्राम भूलपुर, थाना इकदिल, इटावा (उम्र 34 वर्ष)
  3. गजेन्द्र पुत्र भारत सिंह, निवासी ग्राम नादेमऊ, थाना सौरिख, कन्नौज (उम्र 30 वर्ष)

तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा है। विनोद, रवि प्रकाश और गजेन्द्र के खिलाफ विभिन्न जनपदों में चोरी, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

बरामदगी

1 चेन (पीली धातु)

1 जोड़ी कान की बाली/झुमका (पीली धातु)

2 तोडिया (सफेद धातु)

₹4,110 कैश

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल

थानाध्यक्ष मोनू कुमार आर्य, एसआई दीपक कुमार मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम आगरा, एसआई सुरेश कुमार, एसआई अनेक सिंह (आरपीएफ टूण्डला), एएसआई विनोद गौतम (सीआईबी टूण्डला), हेड कांस्टेबल नरेन्द्रपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल, कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल मनोज चौधरी, कांस्टेबल भारद्वाज मीना (आरपीएफ टूण्डला)।

#GRPTundla #AgraNews #TrainTheft #SealdahAjmerExpress #RailwayCrime #UPPolice #RPFIndia #CrimeNews #TodayNewsTrack

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form