आगरा। विश्वप्रसिद्ध स्मारक ताजमहल एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह प्रेम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो है। ताजमहल के रेड प्लेटफॉर्म पर एक विदेशी महिला पर्यटक का पारंपरिक भारतीय धुन पर डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विदेशी महिला एक ट्रैवल एजेंसी के गाइड के साथ स्मारक का भ्रमण कर रही थी। बताया गया है कि गाइड ने ही पर्यटक को वीडियो शूट के लिए डांस करने का सुझाव दिया और मोबाइल कैमरे से उसकी रिकॉर्डिंग कर ली। इसी दौरान स्मारक की सुरक्षा में तैनात एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) और सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे रोककर वीडियो डिलीट करवाया। लेकिन कुछ ही मिनटों में वही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होकर वायरल हो गया।
एएसआई सूत्रों का कहना है कि ताजमहल परिसर में डांस, योग या किसी भी सांस्कृतिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। यह प्रतिबंध सुरक्षा कारणों और स्मारक की गरिमा बनाए रखने के लिए लगाया गया है। ऐसे में वायरल वीडियो को सुरक्षा नियमों की गंभीर अवहेलना माना जा रहा है।
वरिष्ठ एएसआई अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि वीडियो किसी गाइड की निगरानी में बनाया गया है। यदि यह साबित हुआ कि एजेंसी या गाइड ने पर्यटक को उकसाया, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, एएसआई और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम वीडियो की लोकेशन, टाइमिंग और संबंधित गाइड की पहचान में जुटी है।इस घटना ने एक बार फिर ताजमहल परिसर की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो ‘कल्चरल क्लैश’ और ‘डिजिटल लापरवाही’ पर बहस का विषय बन गया है।