मथुरा। आगरा मंडल के मथुरा–पलवल खंड के वृंदावन और अझई स्टेशनों के बीच मंगलवार रात लगभग 8:03 बजे डाउन मालगाड़ी (PMRG/32335+33560) के 12 वैगन पटरी से उतर गए। हादसे के कारण अप, डाउन और तीसरी लाइन बाधित हो गई, जबकि चौथी लाइन से ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से जारी है। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके नेतृत्व में राहत और बहाली कार्य तेजी से जारी है। पटरी से उतरे वैगनों को वापस ट्रैक पर लाने का कार्य प्रगति पर है। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक भी टीम के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
इस हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट, आंशिक निरस्तीकरण और निरस्तीकरण के आदेश जारी किए गए हैं। दिल्ली क्षेत्र से प्रस्थान करने वाली अप ट्रेनें तथा पश्चिम रेलवे और पश्चिम मध्य रेलवे की ओर जाने वाली गाड़ियां जैसे कि जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बीना जाने वाली ट्रेनों को अस्थायी रूप से गाज़ियाबाद–मितावली–आगरा कैंट–बीना मार्ग से डायवर्ट किया गया है।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशनों पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। रिस्टोरेशन कार्य के पूर्ण होने के बाद सभी लाइनों पर ट्रैफिक जल्द सामान्य किए जाने की संभावना है।
प्रभावित ट्रेनों का रूट डायवर्ट/आंशिक निरस्तीकरण
- दिल्ली क्षेत्र से प्रस्थान करने वाली अप ट्रेनें
- पश्चिम रेलवे/पश्चिम मध्य रेलवे जाने वाली ट्रेनें
- जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और बीना जाने वाली ट्रेनें
इन सभी ट्रेनों को अस्थायी रूप से गाज़ियाबाद–मितावली–आगरा कैंट–बीना मार्ग से डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट किया गया है।
प्रभावित यात्रियों और परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर
- मथुरा: 0565-2402008, 0565-2402009
- आगरा कैंट: 0562-2460048, 0562-2460049
- धौलपुर: 0564-2224726
- टूंडला: 7392959711
- इटावा: 7525001249
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। रिस्टोरेशन कार्य पूरा होने के बाद सभी लाइनों पर ट्रैफिक जल्द सामान्य किया जाएगा।
स्थिति अपडेट
- चौथी लाइन से गाड़ियां सुचारू रूप से चल रही हैं।
- अप, डाउन और तीसरी लाइन पर बहाली का कार्य प्रगति पर है।
- वरिष्ठ अधिकारी और महाप्रबंधक साइट पर मौजूद हैं और कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
यह घटना आगरा मंडल के लिए चुनौतीपूर्ण रही, लेकिन रेलवे प्रशासन की तत्परता से यात्रियों को बड़ी कठिनाई नहीं हुई।
#AgraNews #TrainDerailment #Vrindavan #Achhrai #PMRGTrain #RailwayUpdate #IndiaRailways #TravelAlert #RailAccident #NCRailway