Taj Mahal Ticket News:एएसआई की वेबसाइट क्लोनिंग, ताजमहल की टिकट सिर्फ 30 रुपये में उपलब्ध, ऑनलाइन भुगतान ठप

आगरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की वेबसाइट की क्लोनिंग का मामला सामने आया है। इस नकली वेबसाइट पर ताजमहल समेत देशभर में एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों की ऑनलाइन टिकट सस्ते दामों में बुक की जा रही हैं

जाँच में सामने आया है कि ताजमहल की 45 रुपये और 245 रुपये की टिकट केवल 30 रुपये में बुक की जा रही हैं। लेकिन नकली वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा, जिससे फिलहाल ठगी की संभावना कम बताई जा रही है।


एएसआई की ओर से बताया गया कि यह क्लोनिंग वेबसाइट https://pilotasi.paygov.org.in के माध्यम से हो रही है। वहीं, असली वेबसाइट https://asi.paygov.org.in पर टिकट बुकिंग के लिए पहचान विवरण (ID) देना अनिवार्य है। नकली वेबसाइट पर इस तरह की कोई आवश्यकता नहीं है।नकली वेबसाइट पर ताजमहल की 245 रुपये और 45 रुपये वाली टिकट 30 रुपये में दिखाई दे रही है।वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान नहीं होने के कारण फिलहाल वित्तीय नुकसान की संभावना कम है।एएसआई ने तकनीकी सेल को मामले की जांच के लिए सूचित कर दिया है।

क्या बोले जिम्मेदार
ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि नकली वेबसाइट के नाम में “.org” भी लिखा गया है, जबकि यह केवल संस्थाओं को ही दिया जाता है। टेक्निकल सेल इस क्लोनिंग की जांच कर रही है।

एएसआई ने पर्यटकों से अपील की है कि वे सिर्फ ओरिजनल वेबसाइट या एएसआई द्वारा अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही टिकट बुक करें। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा पर्यटकों के लिए इस बात को आसान बनाती है कि उन्हें टिकट विंडो पर लंबी लाइन में खड़े न होना पड़े।

अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही टिकट बुक करें टूरिस्ट

टिकट बुकिंग केवल ओरिजनल वेबसाइट या अधिकृत प्लेटफॉर्म से करें।अगर वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान नहीं हो रहा है, तो किसी अन्य माध्यम से टिकट की पुष्टि अवश्य करें।संदिग्ध वेबसाइटों से बचें और किसी भी असामान्य कीमत वाली टिकट पर भरोसा न करें।इस घटना ने साफ कर दिया है कि ऑनलाइन टिकटिंग में सुरक्षा और सावधानी कितनी महत्वपूर्ण है। एएसआई की टेक्निकल टीम मामले की जाँच में लगी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

#ASINews #TajMahalTicket #WebsiteCloning #OnlineFraud #TouristAlert #IndiaTourism #OnlineBookingScam #ASIInvestigation #TravelAlert #MonumentTickets


TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form