एसएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम
आगरा।एसएन मेडिकल कॉलेज के स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में बुधवार को 200 नर्सिंग छात्राओं के लिए सर्वाइकल कैंसर और पीसीओडी पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रिंसिपल एवं डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया।वर्कशॉप में मौजूद डॉक्टर्स व छात्राएं
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। छात्राओं को टीकाकरण, पोषण और व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रोफेसर डॉ. रुचिका गर्ग ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कैंसर एचपीवी (HPV) वायरस के कारण होता है और समय पर टीकाकरण इसे रोक सकता है।
ऐसे बरतें सावधानी
कम से कम दो डोज टीका लगवाना आवश्यक। 9 साल की उम्र के बाद जितनी जल्दी टीका लगे, उतना बेहतर। टीका 45 साल तक लगाया जा सकता है।दूध पिला रही महिलाएं भी टीका लगवा सकती हैं। टीका माहवारी के किसी भी दिन सुरक्षित रूप से दिया जा सकता है।डॉ. रुचिका ने बताया कि अब तक उन्होंने 2000 से अधिक डोज दी हैं और किसी को भी गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुए।
विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा सिंह ने छात्राओं को पीसीओडी और महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन स्तर कम से कम 12 ग्राम होना चाहिए। संतुलित आहार और पोषण पर जोर दिया गया। डॉ. उर्वशी, प्रोफेसर, ने छात्राओं को सूर्य नमस्कार और नियमित व्यायाम करने की सलाह दी, खासकर उन छात्रों के लिए जिनके पास ज्यादा समय नहीं होता।कार्यक्रम में प्रिंसिपल नर्सिंग शिल्पा भट्टी और छात्रावास से पायल गोयल भी उपस्थित रहीं। छात्राओं ने सवाल-जवाब सत्र में भाग लिया और जागरूकता बढ़ाई।
जागरुकता ही बचाव है
यह जागरूकता कार्यक्रम न केवल टीकाकरण और रोकथाम के महत्व को समझाता है बल्कि छात्राओं में स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी लेने की भावना भी बढ़ाता है। सर्वाइकल कैंसर और पीसीओडी जैसी बीमारियों पर जानकारी देकर छात्राओं को सतर्क रहने और समय पर उपाय करने के लिए प्रेरित किया गया।
#CervicalCancer #Vaccination #WomenHealth #PCODAwareness #CancerPrevention #AgraNews #SNMedicalCollege