Agra News: दीपावली से पहले उज्ज्वला लाभार्थियों को मिली बड़ी सौगात, आगरा जिले की 2.82 लाख महिलाओं के खातों में पहुंची गैस सब्सिडी, खिले चेहरे

आगरा। दीपावली त्यौहार से पूर्व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आगरा जनपद की 2,82,022 महिला लाभार्थियों के खातों में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की राशि अंतरित कर दी गई। सिलेंडर रिफिल की राशि मिलने से महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

Women in Agra receive LPG refill subsidy under Ujjwala Yojana before Diwali 2025.

 इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से डमी चेक वितरित किए गए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण भी देखा गया।

कार्यक्रम में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल और छोटेलाल वर्मा मौजूद रहे। लखनऊ के लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों के खातों में कुल 1500 करोड़ रुपये की धनराशि बटन दबाकर अंतरित की। इस दौरान लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को बड़े उत्साह और भावनाओं के साथ सुना।

Chief Minister Yogi Adityanath transfers ₹1500 crore LPG subsidy under Ujjwala Yojana in Uttar Pradesh.

खुशी से दमक उठे चेहरे, महिलाओं ने जताया आभार

कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आईं महिला लाभार्थी कमर जहां, सोनदेई, मीना, सुनीता देवी, मुन्नी देवी, रामवती, रजनी सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। प्रत्येक लाभार्थी के खाते में गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी की ₹553.21 राशि सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी गई।महिलाओं ने सरकार के इस कदम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दीपावली से पहले उन्हें मिला यह उपहार बहुत बड़ी राहत है। अब त्योहार में रसोई में गैस सिलेंडर भरवाने की चिंता नहीं रहेगी।


विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले महिलाओं को दोहरी खुशी दी है एक तो त्योहार का उपहार और दूसरा मुफ्त सिलेंडर की सुविधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है। उज्ज्वला योजना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

रानी पक्षालिका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि योगी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति 5.0 जैसे अभियानों की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि दीपावली के पहले महिलाओं को गैस रिफिल सब्सिडी देकर यह सुनिश्चित किया गया है कि रसोई में किसी को परेशानी न हो।पुरुषोत्तम खंडेलवाल और छोटेलाल वर्मा ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उज्ज्वला योजना का यह कदम इस दीपावली को हर घर में रोशनी और खुशहाली का संदेश देने वाला बना रहा है।

865.50 रुपये की मिली कुल सब्सिडी

जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत सभी उज्ज्वला लाभार्थियों को एक निःशुल्क गैस रिफिल सिलेंडर प्रदान किया गया है।केंद्र सरकार के स्तर से ₹312.29 और उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर से ₹553.21 की सब्सिडी दी गई है। इस प्रकार कुल ₹865.50 की राशि प्रत्येक लाभार्थी के खाते में अंतरित की गई है।जिले के कुल 3,30,121 उज्ज्वला लाभार्थियों में से 2,82,022 ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने एसीटीसी/ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उनके खातों में सब्सिडी राशि भेज दी गई है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने दी जानकारी

जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जनपद में 3.30 लाख प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं, जिनमें इंडियन ऑयल कंपनी के अंतर्गत 1.69 लाख, बीपीसीएल के 70 हजार और एचपीसीएल के 89 हजार लाभार्थी शामिल हैं। दीपावली से पूर्व सभी पात्र लाभार्थियों को सब्सिडी भेजी जा रही है ताकि त्योहार से पहले गैस सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

महिलाओं के लिए राहत भरा त्योहार

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (सिविल सप्लाई) अजय नारायण सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं मौजूद रहीं।लाभार्थियों ने दीपावली के पहले मिली सब्सिडी को “सरकार की संवेदनशील पहल” बताया और कहा कि अब त्योहार में हर रसोई में खुशहाली और उजाला रहेगा।

TODAY NewsTrack

Avdhesh Bhardwaj, Senior Journalist with 22+ years of experience, has worked with Dainik Jagran, iNext, The Sea Express and other reputed media houses. He has reported on politics, administration, crime , defense, civic issues, and development projects. Known for his investigative journalism and sting operations, he is now contributing to Today NewsTrack as a leading voice in digital media.”

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form