आगरा।राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी डिपार्टमेंट, फीमेल सर्जिकल वार्ड, हड्डी विभाग, ओपीडी और डायलिसिस भवन सहित पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
![]() |
| जिला अस्पताल का निरीक्षण करतीं उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान |
निरीक्षण के दौरान डॉ. बबीता सिंह चौहान ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से सीधा संवाद किया। उन्होंने बाहर से दवा खरीदने, अस्पताल में दिए जाने वाले भोजन, डॉक्टरों और नर्सों की उपलब्धता तथा साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और नर्स समय पर आते हैं, दवा और खाना दोनों समय से मिलते हैं। हालांकि, कुछ दवाएं जो अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें बाहर से खरीदना पड़ता है।
अध्यक्ष ने सीएमएस को निर्देश दिया कि ऐसी स्थिति दोबारा न बने और सभी जरूरी दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध कराई जाएं ताकि मरीजों को आर्थिक असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
डॉ.बबीता चौहान ने विभिन्न वार्डों में महिला मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया कि महिला वार्डों में साफ-सफाई, सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार किया जाए और उन्हें किसी भी स्तर पर भटकना न पड़े।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों के बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट, दवा वितरण व्यवस्था, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता तथा सफाई की स्थिति को परखा। उन्होंने भोजन वितरण का भी निरीक्षण किया और कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन दिया जाना चाहिए।
उन्होंने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, महिला वार्डों में मौजूद नर्सिंग स्टाफ के कार्य और ड्यूटी उपस्थिति रजिस्टर की जांच भी की। उन्होंने कहा कि महिला मरीजों से जुड़े विभागों में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, सीएमएस राजेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक मोहित भारती, डॉ. सीपी वर्मा सहित जिला अस्पताल के अन्य वरिष्ठ चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद रहे।
बबीता चौहान ने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महिलाओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान की दृष्टि से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल जैसे संस्थान ही सरकार की नीतियों की जमीनी सफलता का पैमाना होते हैं, इसलिए यहां व्यवस्था में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के बाद महिला आयोग अध्यक्ष ने अस्पताल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया कि शिकायतों के लिए एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए, जहां मरीज या उनके परिजन अपनी समस्या दर्ज करा सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध रूप से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद महिलाओं और तीमारदारों ने आयोग अध्यक्ष का धन्यवाद किया और कहा कि उनके आने से अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ी है।
#AgraNews #UttarPradesh #WomensCommission #BabitaChauhan #DistrictHospital #HealthInspection #PatientCare #UPHealth #PublicHealth #TodayNewsTrack



