आगरा। दिवाली के पावन अवसर पर अगर पूजा में गौमय लक्ष्मी-गणेश, हवन सामग्री और दीपक चाहिए तो श्रीकृष्ण गौशाला आईये। गौ संवर्धन और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी ने दिवाली विशेष गौ उत्पादों की बिक्री नो लॉस-नो प्रॉफिट पर शुरू कर दी है। इस पहल के तहत देशी गाय के गोबर और जड़ी-बूटियों से बने दीपक, हवन सामग्री, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और पूजा सामग्री लोगों के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्रीकृष्ण गौशाला शाहगंज, कोठी मीना बाजार के सामने स्थित काउंटर पर बुधवार को दीपावली के अवसर पर विशेष पूजा सामग्री की बिक्री का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर “गौ माता की जय, धर्म रक्षा और गौर संवर्धन” के नारों के साथ काउंटर को जनता के लिए खोला गया।
गौशाला कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हरजानी ने बताया कि पुराणों में उल्लेख है कि गौ माता के अंदर सभी देवी-देवताओं का वास होता है और गाय के पवित्र गोबर में माता लक्ष्मी का निवास माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिवाली के अवसर पर उच्च गुणवत्ता वाले देशी गौ उत्पाद तैयार कर लोगों के बीच पेश किए गए हैं।
उपलब्ध उत्पादों में गौमय लक्ष्मी, गणेश, हनुमान, शंकर, कुबेर, सरस्वती, रिद्धि-सिद्धि, राम दरबार की मूर्तियां, दीपक, हवन सामग्री, हवन की लकड़ी, घी और शुभ लाभ सामग्री शामिल हैं। सभी सामग्री नो लॉस-नो प्रॉफिट के आधार पर उपलब्ध कराई जा रही है।
समाजसेवी विकास गुप्ता ने बताया कि यह पहल जनता में गौ संवर्धन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए की गई है। इस मौके पर गौशाला के सेवक सुनील करमचंदानी, मनीष हरजानी और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
गौ उत्पाद खरीदने के इच्छुक लोग प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे से रात 7 बजे तक काउंटर पर आ सकते हैं। दिवाली पर दीपक, रक्षाबंधन पर राखियां और गणेशोत्सव के दौरान भगवान विनायक की गोबर से बनी मूर्तियों की भी बिक्री की जाएगी। इच्छुक लोग व्हाट्सएप नंबर 9319118619 और 8532810122 पर जय गौ माता लिखकर उत्पादों का कैटलॉग मंगवा सकते हैं।इस अनूठी पहल के माध्यम से गौशाला न केवल दिवाली के अवसर पर लोगों को पर्यावरण के अनुकूल पूजा सामग्री उपलब्ध करा रही है, बल्कि गौ संवर्धन और भारतीय परंपराओं के महत्व को भी बढ़ावा दे रही है।
#Diwali2025 #ShriKrishnaGaushala #CowBasedIdols #LakshmiGanesha #EcoFriendlyDiwali #AgraEvents #PoojaMaterials #CowConservation #SustainableFestival