आगरा। प्रिंसिपल और डीन प्रो. प्रशांत गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) जागरूकता सप्ताह का तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जीवन बचाने के कौशल को बढ़ावा देने के लिए दो महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया गया।
एसएन. मेडिकल कॉलेज के कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में 60 बीएससी नर्सिंग छात्रों, 15 सिस्टर-इन-चार्ज और ई.डी. स्टाफ को NELS टीम द्वारा गहन सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि अस्पताल का स्टाफ आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह तैयार रहे। प्रशिक्षण में हृदय गति रुकने और दम घुटने जैसी आपात स्थितियों में तत्काल जीवन रक्षक कदम उठाने पर विशेष जोर दिया गया।
जागरूकता को अस्पताल से बाहर ले जाने के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज की टीम ने IMA आगरा के सहयोग से सनशाइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के तहत 250 बच्चों को जीवन रक्षक सीपीआर तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया। बच्चों को यह सिखाया गया कि किस प्रकार आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सकती है, प्राथमिक सहायता कैसे दी जाती है और सही सीपीआर तकनीक का अभ्यास कैसे किया जाता है।
इस सामूहिक प्रयास का उद्देश्य ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो आपातकाल की स्थिति में तुरंत मदद कर सके और जीवन बचाने के लिए तैयार हो। बच्चों और छात्रों ने प्रशिक्षकों के निर्देशों का पालन करते हुए अभ्यास किया और उत्साहपूर्वक सवाल-जवाब में भाग लिया। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, प्रशिक्षक टीम और स्कूल प्रशासन की सक्रिय भागीदारी रही। यह पहल आगरा में स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
#CPRAwareness #LifeSavingSkills #AgraNews #NursingTraining #EmergencyResponse #HealthAwareness #SchoolOutreach #HospitalTraining